Parliament Special Session 2023 Live Updates : संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत आज हो गई है. इस सत्र में पीएम मोदी ने लोकसभा को संबोधित किया. लोकसभा में PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस संसद भवन को बनाने का फैसला भले ही विदेशी शासको का था लेकिन इस सदन को बनाने में देशवासियों का खून-पसीना लगा है. पीएम ने कहा कि हम ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं. लेकिन संसद का पुराना भवन प्रेरणास्रोत बना रहेगा. ये सदन हम सबकी साझी विरासत है. उन्होंने कहा कि 75 सालों में यहां कई सपने साकार हुए हैं. इस दौरान 600 महिलाओं ने इस सदन की गरिमा बढ़ाई है. पीएम ने कहा कि पुराना घर छोड़ना काफी भावुक पल है.
Parliament Special Session 2023 Live Updates :
संसद के विशेष सत्र की आज शुरुआत हो गई है. सत्र के पहले दिन लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पुराने संसद भवन के ऐतिहासिक पलों को स्मरण किया.#SpecialSession #Parliament #AdhirRanjanChoudhary pic.twitter.com/UewBqgbRmy
- NDTV India (@ndtvindia) September 18, 2023
#WATCH जब आतंकी(संसद भवन पर) हमला हुआ यह आतंकी हमला किसी इमारत पर नहीं बल्कि एक प्रकार से लोकतंत्र की जननी, हमारी जीवित आत्मा पर हमला था। उस घटना को देश कभी नहीं भूल सकता। मैं उन लोगों को भी नमन करता हूं जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ते हुए संसद और उसके सभी सदस्यों की रक्षा के लिए... pic.twitter.com/Zfl7bq2MHB
- ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
#WATCH मैं पहली बार जब संसद का सदस्य बना और पहली बार एक सांसद के रूप में इस भवन में जब मैंने प्रवेश किया तो सहज रूप से इस सदन के द्वार पर अपना शीश झुकाकर अपना पहला क़दम रखा था वह पल मेरे लिए भावनाओं से भरा हुआ था। मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर रहने वाला एक... pic.twitter.com/jq6n9VmKvj
- ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
लोकसभा में PM मोदी ने कहा कि हम इस ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं. इस संसद के लिए पत्रकारों का काम शानदार रहा. पूर्व स्पीकरों का भी अहम योगदान रहा. सदन के कर्मचारियों का भी खास योगदान रहा. इस सदन को कई राष्ट्राध्यक्षों ने संबिधत किया है. पुराने संसद भवन से विदा लेना एक भावुक पल है. पत्रकारों के लिए भी ये पल भावुक होगा.
#ParliamentSpecialSession | गर्व के साथ आज चारों ओर भारत की उपलब्धियों की चर्चा हो रही: #PMModi pic.twitter.com/MuGkdqjahW
- NDTV India (@ndtvindia) September 18, 2023
विशेष सत्र की शुरुआत के साथ ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया . लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों के शांत कराया. इसके बाद उन्होंने सदन को संबोधित किया. अब पीएम मोदी थोड़ी देर में लोकसभा को संबोधित करेंगे.
संसद के विशेष सत्र की शुरुआत हो गई है. आज से सत्र में संसदीय यात्रा पर चर्चा हो रही है.
संसद का विशेष सत्र : CEC,EC नियुक्ति बिल पर तकरार, ज्यादा जानकारी दे रहे हैं उमाशंकर सिंह@umashankarsingh pic.twitter.com/P40Rw4YyVV
- NDTV India (@ndtvindia) September 18, 2023
#WATCH ...ये सही है कि संसद का ये सत्र छोटा है लेकिन समय के हिसाब से ये बहुत बड़ा है। ऐतिहासिक निर्णयों का ये सत्र है... : PM मोदी#ParliamentSpecialSession pic.twitter.com/8aTvTxYp9j
- ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
कुछ ही देर में विशेष सत्र शुरू होगा. पीएम मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं. संसद के विशेष सत्र के शुरू होने से पहले पीएम मीडिया से मुखातिब हो रहे हैं.पीएम ने जी 20 और चंद्रयान की सफलता का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मून मिशन की सफलता पर गर्व है. शिव शक्ति पॉइंट प्रेरणा का केंद्र है. जी 20 की सफलता भारत की विविधता का सेलिब्रेशन बन गया है. देश के उज्ज्वल भविष्य का संकेत दे रही है. भारत के गौरव को बढ़ाने वाला माहौल बन रहा है. चंद्रयान 3 की सफलता , यह भारत के लिये दिखाता है कि सफलता के अनेक अवसर दरवाजे पर खड़ी है.
#WATCH विशेष सत्र के साथ इतने सारे बिल पास करने की मंशा सरकार की क्यों हुई, इस बारे में सरकार को बताना चाहिए। विशेष सत्र एक मुद्दे को लेकर बुलाया जाता है और उसी पर चर्चा होती है, लेकिन इन्होंने खिचड़ी बना दी है...ये बहुत अटपटा लग रहा है: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी... pic.twitter.com/xlTCyShDq7
- ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
#WATCH संसद के विशेष सत्र के लिए NCP प्रमुख और सांसद शरद पवार दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना हुए।#ParliamentSpecialSession pic.twitter.com/Hz6wLEZKXW
- ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
आज से पांच दिन का संसद का विशेष सत्र शुरू हो रहा है, जिसमें कुल 8 बिल पर चर्चा होगी. संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि पहले दिन सत्र की बैठक पुराने संसद भवन में होगी.अगले दिन यानी 19 सितंबर को पुराने संसद भवन में फोटो सेशन होगा, फिर सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल में एक समारोह होगा. उसके बाद हम नई संसद में प्रवेश करेंगे. 19 सितंबर को नए संसद भवन में संसद सत्र की बैठक होगी और 20 सितंबर से नियमित संसदीय काम-काज शुरू होगा.
#WATCH हमने अपना एजेंडा बताया है। आज संविधान सभा से लेकर आज तक 75 साल के हमारे अनुभव, यादें और सीख के बारे में चर्चा है। क्योंकि हमने संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत को विकसित बनाना है। देश को आगे कैसे लेकर जा सकते हैं, इस बारे में चर्चा करनी चाहिए: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी... pic.twitter.com/OguXa9CbAq
- ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद के विशेष सत्र में लोकसभा में बोल सकते हैं: सूत्र
- ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/cbuKrO27YJ
Parliament Special Session 2023 Live Updates : संसद के विशेष सत्र के लिए सूचीबद्ध एजेंडे का एक मुख्य विषय संविधान सभा से शुरू हुई संसद की 75 वर्ष की यात्रा (75 years of Parliament) पर विशेष चर्चा है.वहीं, रविवार को एक सर्वदलीय बैठक में वरिष्ठ नागरिकों से जुड़े एक विधेयक तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आदेश से संबंधित तीन विधेयकों को एजेंडे में जोड़ा गया है. इससे पहले सूचीबद्ध किए गए विधेयकों में मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति संबंधी विधेयक शामिल है.उम्मीद है कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण देने वाला विधेयक भी पेश किया जा सकता है.