संसद में सोमवार से मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने निशाना साधा है. दरअसल, सत्र शुरू होने से पहले संसद पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने हमेशा की तरह अपना पारंपरिक संबोधन दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सांसद एकजुट होकर यह संदेश देंगे कि पूरा देश जवानों के साथ खड़े हैं.
इसपर कपिल सिब्बल ने ट्विटर पर लिखा कि 'पीएम कहते हैं: उम्मीद है कि संसद एक साथ यह संदेश देगा कि देश जवानों के साथ खड़ा है. जवाब: देश का हर नागरिक जवानों के साथ खड़ा है. हम उन्हें सैल्यूट करते हैं. लेकिन पीएम की नीतियों और फैसलों के पीछे? मुझे संदेह है.'
PM says :
— Kapil Sibal (@KapilSibal) September 14, 2020
Hope Parliament will unitedly send message that the nation stands behind our soldiers
Response :
Every citizen of our country stands behind our soldiers . We salute them .
Behind the PM's policies and actions ?
I doubt it
बता दें कि पीएम मोदी ने कोविड-19 के बीच शुरू हो रहे मानसून सत्र के पहले अपने संदेश में कहा कि 'आज जब हमारे सेना के वीर जवान सीमा पर डंटे हुए है बड़े हिम्मत, जज्बे और बुलंद हौसले के साथ, दुर्गम पहाड़ियों में डंटे हुए हैं. कुछ समय के बाद बर्फ वर्षा भी शुरू होगी. जिस विश्वास के साथ वे खड़े है, सदन के सभी सदस्य एक भाव से, एक संकल्प से ये संदेश देंगे कि सेना के जवानों के पीछे देश खड़ा है. संसद और संसद सदस्यों के माध्यम से खड़ा है. यह मजबूत संदेश भी यह सदन देगा, सभी माननीय सदस्य के माध्यम से देंगे. ऐसा मेरा विश्वास है.'
पीएम ने यह भी कहा कि कोरोना के बीच में शुरू हुए मॉनसून सत्र को लेकर सभी सांसदों का मानना है कि कोविड है तो कर्तव्य भी है और वो इसके लिए सभी सांसदों को बधाई देते हैं.
Video: संसद सत्र से पहले बोले PM मोदी- कोरोना भी है और कर्तव्य भी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं