विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2019

सरकार के अनुरोध पर संसद के वर्तमान सत्र को 7 अगस्त तक बढ़ाया गया

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को सरकार के अनुरोध पर मौजूदा लोकसभा का पहला सत्र सात अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया.

सरकार के अनुरोध पर संसद के वर्तमान सत्र को 7 अगस्त तक बढ़ाया गया
संसद भवन
नई दिल्ली:

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को सरकार के अनुरोध पर मौजूदा लोकसभा का पहला सत्र सात अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अध्यक्ष से सदन की कार्यवाही को बढ़ाने का अनुरोध किया ताकि 20 से अधिक लंबित विधेयकों को पारित किया जा सके. इसके बाद बिरला ने सत्र बढ़ाए जाने की घोषणा की. 17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून को सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुआ और 26 जुलाई को इसका समापन होना था.

लोकसभा में फिर बरसीं महुआ मोइत्रा, बोलीं- विचारधारा से असहमति जताएं तो कहा जाता है 'एंटीनेशनल'

बीजेपी के संसदीय दल की बैठक के दो दिन बाद सरकार का अनुरोध आया, जिसके बाद संसद की कार्यवाही का विस्तार करने का निर्णय लिया गया. लोकसभा में तीन तलाक विरोधी विधेयक पारित होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अभी 17 विधेयक लंबित हैं, इसलिए हम चाहते हैं कि सत्र सात अगस्त तक बढ़ाया जाए. इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सत्र सात अगस्त, 2019 तक के लिए बढ़ाया जाता है. 

तीन तलाक बिल पर चर्चा में नीतीश की पार्टी के सांसद ने गिरिराज सिंह को चुप कराया, कहा- आपका एजेंडा...

सूत्रों ने बताया कि यह निर्णय राजनीतिक मामलों संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में लिया गया. बैठक 23 जुलाई को आयोजित की गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी शामिल हुए थे. बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बारे में जानकारी देने के दौरान इस बारे में पूछे जाने पर सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि विपक्ष हमेशा से यह मांग करता रहा है कि संसद की बैठक के दिन अधिक होने चाहिए. 

माहौल आरटीआई कानून संशोधन बिल के खिलाफ, बीजेडी और टीआएस जैसे दल भी कर रहे विरोध

उन्होंने कहा था कि विपक्षी दल हमेशा चाहते थे कि संसद की बैठक वर्ष में 100 दिन होनी चाहिए. उन्होंने कहा था, "अब हम यह करने जा रहे हैं." यह सत्र 17 जून से शुरू हुआ था और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसे 26 जुलाई तक चलना था.

VIDEO: तीखी बहस के बाद लोकसभा में पास हुआ तीन तलाक बिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई
सरकार के अनुरोध पर संसद के वर्तमान सत्र को 7 अगस्त तक बढ़ाया गया
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Next Article
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com