संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने कई मुद्दों को लेकर हंगामा किया. वहीं राज्यसभा में भी विपक्षी दलों के नेता अलग-अलग मुद्दों को लेकर हंगामा कर रहे है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामा करने वाले विपक्षी सांसदों से शांत होने की अपील की. दोनों सदन में इस समय प्रश्न काल चल रहा है. जिसमें सांसद अपने सवाल पूछे रहे है. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान राज्यसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष को पूरी जिम्मेदारी के साथ सदन की कार्यवाही में भाग लेना चाहिए. इस दौरान वह काफी भड़क गए और बोले- चर्चा करना सीखो.
आज बजट सत्र में क्या होगा खास
गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की घोषणा के लिए संसद की मंजूरी लेने के लिए एक वैधानिक प्रस्ताव पेश कर सकते हैं.
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को मणिपुर का बजट भी पेश करेंगी. दरअसल एन. बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद 13 फरवरी से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू है.
- विपक्ष ने कहा कि वह मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) क्रमांक के दोहराव के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है.
- तृणमूल कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाने में अग्रणी भूमिका निभाई है, जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने कहा है कि वह अगले तीन महीनों में सुधारात्मक कदम उठाएगा.
- निर्वाचन आयोग ने तृणमूल कांग्रेस के इस दावे को खारिज कर दिया था कि मतदाता सूचियों में हेरफेर की गई है ताकि अन्य राज्यों के मतदाताओं को पश्चिम बंगाल में मत डाल सकें.
- निर्वाचन आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र क्रमांक “समान हो सकते हैं”, लेकिन जनसांख्यिकी जानकारी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और मतदान केन्द्र जैसे अन्य विवरण अलग-अलग होते हैं.
- तृणमूल कांग्रेस के नेता सोमवार को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे को उठाने के लिए कांग्रेस, द्रमुक, शिवसेना (यूबीटी) सहित अन्य विपक्षी दलों को भी एकजुट किया है.
- वहीं सरकार के लिए वक्फ संशोधन विधेयक को शीघ्र पारित कराना प्राथमिकता है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने पिछले सप्ताह ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव' में कहा था कि सरकार वक्फ संशोधन विधेयक को शीघ्र पारित कराने की इच्छुक है, क्योंकि इससे मुस्लिम समुदाय के कई मुद्दे सुलझेंगे
Budget Session 2025 Live:
लोकसभा 12 बजे तक स्थगित की गई
भारी हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
"हिंदुत्व विचारधारा की कठपुतली बन गया है ASI"
"हिंदुत्व विचारधारा की कठपुतली बन गया है ASI": लोकसभा में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण में खाली पड़े पदों पर सवाल करते हुए बोले असदुद्दीन ओवैसी
ताजमहल में दरार आ रही हैं: लोकसभा में बोले असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में भारतीय पुरातत्व विभाग में खाली पड़े पदों पर सवाल उठाए और कहा कि जल की रिवास हो रहा है, ताजमहल में दरार आ गई है.
दोनों सदन में जमकर हंगामा
परिसीमन से लेकर मणिपुर तक के मुद्दों पर विपक्षी सांसद लगातार दोनों सदन में हंगामा कर रहे हैं.
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के आते ही विपक्षी सांसदों ने मणिपुर मुद्दों को लेकर हंगामा किया.
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को शुरू हो रहा है, जिसमें कई मंत्री सदन के पटल पर दस्तावेज रखेंगे. विभिन्न स्थायी समितियों की रिपोर्ट और विधेयक भी दोनों सदनों - लोकसभा और राज्यसभा में पेश किए जाएंगे.
संसद में उठाएंगे परिसीमन का मुद्दा: कांग्रेस सांसद के सुरेश
संसद के बजट सत्र पर कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा, "आज संसद में, बजट सत्र के दूसरे भाग के दौरान हम संसद में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने जा रहे हैं. विशेष रूप से परिसीमन का मुद्दा, जिसने दक्षिणी राज्यों को प्रभावित किया है. तमिलनाडु ने पहले ही प्रतिक्रिया व्यक्त की है, और अन्य राज्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए हैं. भारत सरकार हितधारकों के साथ किसी भी चर्चा के बिना परिसीमन शुरू करने जा रही है..."
#WATCH | Delhi: On Parliament budget session, Congress MP K Suresh says, " Today in Parliament, during the second part of the budget session...we are going to raise so many important issues in Parliament. Especially delimitation issue, which has affected southern states. Tamil… pic.twitter.com/k1xCtTzFbr
— ANI (@ANI) March 10, 2025
डीएमके सांसद ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया
डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है, जिसमें गामी परिसीमन प्रक्रिया से संबंधित गंभीर चिंताओं, विशेष रूप से भारत के संघीय ढांचे पर इसके प्रभाव, जो दक्षिणी राज्यों के निष्पक्ष प्रतिनिधित्व को प्रभावित कर रहा है" पर चर्चा की गई.
मणिपुर का बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को मणिपुर का बजट भी पेश करेंगी. दरअसल एन. बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद 13 फरवरी से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू है.