विज्ञापन
1 hour ago
नई दिल्ली:

द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के सांसदों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा लोकसभा में की गई एक टिप्पणी पर विरोध जताते हुए और उनसे माफी मांग करते हुए मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया. संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो चुका है. पहले ही दिन दोनों सदनों में विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला. लोकसभा में भाषा और शिक्षा नीति से लेकर वोटर लिस्ट के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा. राज्यसभा में जब डिप्टी स्पीकर ने विपक्षी सांसदों के स्थगन प्रस्ताव खारिज किए तो उन्होंने सदन से वॉकआउट कर दिया. आज भी सदन में जोरदार हंगामे के आसार हैं. संसद की कार्यवाही से जुड़े बड़े अपडेट जानने के लिए बने रहिए एनडीटीवी के साथ-

राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे के एक शब्‍द पर ज़बरदस्त हंगामा हुआ. हंगामा तब शुरू हुआ, जब शिक्षा मंत्रालय के कामकाज पर राज्यसभा में चर्चा शुरू हुई. चर्चा शुरू होने के पहले खरगे ने कहा कि हम चर्चा के लिए तैयारी करके आए हैं और ठोकेंगे भी. इसी पर जेपी नड्डा ने कहा कि खरगे जी ने अध्यक्ष के पीठ का अपमान हुआ है और खरगे जी को इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए और असंसदीय शब्द को सदन की कार्यवाही से हटा देना चाहिए.

मुंबई: सपा विधायक अबू आसिम आज़मी के छत्रपति संभाजी महाराज को श्रद्धांजलि देने वाले ट्वीट पर कांग्रेस नेता अमीन पटेल ने कहा, "छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज का इतिहास कुछ ऐसा है जिसे लोग बहुत गर्व के साथ देखते हैं. उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है, उन्होंने इस देश और महाराष्ट्र के लिए बहुत अच्छे काम किए हैं... उनकी सेना में सभी धर्मों के लोग थे... छत्रपति शिवाजी महाराज किसी एक समुदाय के नहीं हैं, वे महाराष्ट्र के हैं..."

मनरेगा धनराशि आवंटन के मुद्दे पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और सत्ता पक्ष के सांसदों के बीच तीखी नोंकझोंक. कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर टिप्पणी की. उन्होंने आरोप लगाया कि गिरिराज सिंह का व्यवहार सही नहीं है. इस पर सत्ता पक्ष के लोगों ने उनकी आलोचना की.

दिल्ली | कथित फर्जी मतदाता मुद्दे पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, "मुझे खुशी है कि मैंने जो मुद्दा उठाया था, उसे कांग्रेस ने भी उठाया है... मतदाता सूचियों के साथ एक गंभीर मुद्दा है और इस पर काम किया जाना चाहिए."

दिल्ली: तीन भाषाओं के मुद्दे पर राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा, "ये सिर्फ राजनीति है, ये बांटने की राजनीति है. ये दक्षिण भारत को उत्तर भारत से बांटने की राजनीति है...मुझे लगता है कि बच्चे जितनी भाषाएं सीखेंगे, उतना अच्छा है. बीजेपी किसी भाषा के खिलाफ नहीं है.

दिल्ली: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "इस देश में हम सभी त्योहार मिलजुल कर मनाते हैं... हमें उन लोगों पर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए जो हमेशा हिंदू-मुस्लिम करते हैं... भारत में सभी धर्मों के लोगों को रहने की आजादी है... सभी लोग त्योहार मिलजुल कर मनाते हैं. यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सुनिश्चित करे कि सभी धर्मों के लोगों की सुरक्षा हो सके..."

दिल्ली: टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, "केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, वह अप्रत्याशित है. तमिलनाडु के लोगों के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने वाले केंद्रीय मंत्री ने राज्य के लोगों का अपमान किया है. या तो उन्हें सदन में माफ़ी मांगनी चाहिए, या उन्हें कैबिनेट से मंत्री पद से हटा दिया जाना चाहिए. पीएम मोदी को सुनना चाहिए कि उनके मंत्री क्या कर रहे हैं...टीएमसी डीएमके और तमिलनाडु के लोगों के समर्थन में खड़ी है..."

Parliament Live: राज्य सभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा, "केंद्र सरकार तमिलनाडु को दिए जाने वाले पैसे को रोक रही है

डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा-  हमें तीन-भाषा नीति और एनईपी पर हस्ताक्षर करना है. वे तमिलनाडु के बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं. उन्हें पैसे रोकने का कोई अधिकार नहीं है."

ट्राई लैंग्वेज के मुद्दे पर DMK का प्रदर्शन

दिल्ली: DMK सांसद कनिमोझी और अन्य DMK सांसदों ने तीन भाषाओं के मुद्दे पर संसद में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ संसद में विरोध प्रदर्शन किया.

आशा कार्यकर्ताओं के लिए केरल के सांसदों का प्रदर्शन

दिल्ली: केरल के सांसदों ने आशा कार्यकर्ताओं के समर्थन में संसद में विरोध प्रदर्शन किया. केरल के सांसदों ने आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय को बढ़ाकर 21,000 रुपये करने और रिटायरमेंट लाभ के रूप में उन्हें 5 लाख रुपये देने की मांग की.

AAP सांसद मलविंदर सिंह कंग ने लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया

AAP सांसद मलविंदर सिंह कंग ने लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया और पंजाब पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन के जरिए बढ़ती नशीली दवाओं की तस्करी पर चर्चा की मांग की.

लोकसभा में इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल किया जाएगा पेश

आज लोकसभा में इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 पेश किए जाने की संभावना है. इस विधेयक का उद्देश्य भारत के इमीग्रेशन कानूनों को आधुनिक बनाना और उन्हें मजबूत बनाना है.

लोकसभा में भाषा और शिक्षा नीति के मुद्दे पर भी हंगामा

लोकसभा में भाषा और शिक्षा नीति के मुद्दे पर विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस देखने को मिली. वहीं सरकार की तरफ से भाषा के मुद्दे पर निशिकां दुबे ने डीएमके को घेरा . 

लोकसभा में बीते दिन भी हुआ हंगामा

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया. पहले ही दिन दोनों ही सदनों में विपक्ष का हंगामा देखने को मिला. लोकसभा में राहुल गांधी समेत कई सांसदों ने वोटर लिस्ट पर चर्चा की मांग की थी.