संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन चार राज्यों में चुनावी जीत के बाद लोकसभा में पहुंचे पीएम मोदी का भाजपा सांसदों ने जोरदार स्वागत किया और लोकसभा में मोदी-मोदी के नारे लगाए. वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर के लिए बजट पेश किया. उन्होंने लोकसभा में अनुदान के लिए पूरक मांग, अनुदान की मांग और जम्मू और कश्मीर के लिए अतिरिक्त अनुदान की मांग भी प्रस्तुत की. उधर, कांग्रेस और माकपा सहित कई अन्य दलों ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है और रूस के साथ संघर्ष के चलते यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्रों की शिक्षा को लेकर चर्चा की मांग की है. वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने स्पीकर ओम बिरला को अपना त्यागपत्र सौंपा.भगवंत मान को आप ने पंजाब में मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया था. वो 16 मार्च को शपथ लेंगे. मान ने कहा कि संगरूर के लोगों ने बहुत प्यार दिया. दो बार संसद में भेजा. संसद में संगरूर और पंजाब के लोगों की आवाज बुलंद की. संसद में न आने की कमी खलेगी,लेकिन उससे भी बड़ी जिम्मेदारी पंजाब के लोगों ने दी है. मैं संगरूर के लोगों को फिर से भरोसा देता हूं कि उनकी आवाज संसद में गुजेंगी .
संगरूर के लोगों का धन्यवाद देने के लिए मुझे कई जन्म लेने होंगे. मैंने कुछ नहीं किया जो कुछ किया पंजाब के लोगों ने किया या फिर वह बड़े दिग्गज लोगों ने गलत किया लोगों ने कहा कि घर बैठ जाओ अब नई जनरेशन आएगी नए लड़के आएंगे कुछ नया होगा out-of-the-box आइडिया निकालेंगे पंजाब को दोबारा पंजाब बनाएंगे. पंजाब की वित्तीय हालत बहुत खराब है जो अपने वायदे किए हैं उसको कैसे पूरा करेंगे एक दो महीना दीजिए फिर हम बताएंगे या कहा जा रहा है कि सीएम के ऊपर सुपर सीएम होगा. उधर, राजद सांसद मनोज झा, कांग्रेस के पी भट्टाचार्य समेत कई विपक्षी सांसदों ने एलआईसी का आईपीओ लाने और पीएफ पर ब्याज दर कम करने का विरोध किया है.
Here are the Updates on Parliament Session:
राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएफ ब्याज दरों में कटौती पर कहा कि 30-40 सालों में पहली बार इतनी कमी की गई है. यह छह करोड़ वेतनभोगियों के लिए झटका है. मोदी सरकार के वादों और हकीकत में फर्क दिखता है.
आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सौंपा, मान पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से सांसद हैं. आप ने उन्हें पंजाब में मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया था और पार्टी को वहां भारी जीत हासिल हुई है. वो 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
Lok Sabha adjourned till 2 pm. pic.twitter.com/xycow0Oksc
- ANI (@ANI) March 14, 2022
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन आज राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
Rajya Sabha adjourned till 2 pm. pic.twitter.com/ctCCZs8XM1
- ANI (@ANI) March 14, 2022
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman presents the Budget for Jammu & Kashmir. She also presents supplementary demands for grants, demands for grants and demands for excess grants for Jammu and Kashmir, in Lok Sabha. pic.twitter.com/pq6lXs9qcl
- ANI (@ANI) March 14, 2022
#TodayinParliament: Finance Minister @nsitharaman to present the third supplementary budget for 2021-22. Discussion and voting to also be taken up in the Lok Sabha.
- PRS Legislative (@PRSLegislative) March 14, 2022
The Working of the Ministry of Development of North Eastern Region will be discussed in the Rajya Sabha. pic.twitter.com/72Nx41X4kS
लोक सभा के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से प्रारंभ हो रहा है। आशा है कि माननीय सदस्यों की सक्रिय सहभागिता और सकारात्मक सहयोग से सदन में जनता से जुड़े विषयों पर स्वस्थ और परिणाममूलक संवाद होगा।#BudgetSession
- Om Birla (@ombirlakota) March 14, 2022