Parakram Divas: नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose) का जन्मदिन (23 जनवरी), शनिवार को पूरे देश में 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने नेताजी की जयंती (Jayanti) की पूर्व संध्या पर सिलसिलेवार कई ट्वीट किए हैं, इनमें उन्होंने देश के प्रति सुभाष बाबू की निष्ठा और समर्पण भाव को याद किया है. पीएम ने ट्वीट में लिखा, 'कल भारत, महान नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाएगा. देशभर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में से एक विशेष कार्यक्रम गुजरात के हरिपुरा (Haripura in Gujarat) में आयोजित किया जाएगा. दोपहर 1 बजे से आयोजित होने वाले इस प्रोग्राम में शामिल होइए.'
Subhash Chandra Bose Jayanti: जब 1 लाख रुपये के नोट पर छपी थी सुभाष चंद्र बोस की फोटो
Tomorrow, India will mark #ParakramDivas, the Jayanti of the great Netaji Subhas Chandra Bose. Among the various programmes being organised across the nation, one special programme is being held at Haripura in Gujarat. Do join the programme, which begins at 1 PM.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2021
Haripura has a special relation with Netaji Subhas Chandra Bose. It was at the historic Haripura Session of 1938 that Netaji Bose took up the Presidentship of the Congress Party. Tomorrow's programme at Haripura will be a tribute to Netaji Bose's contribution to our nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2021
On the eve of Netaji Bose's Jayanti, my mind goes back to 23rd January 2009- the day we launched e-Gram Vishwagram Project from Haripura. This initiative revolutionised Gujarat's IT infrastructure and took the fruits of technology to the poor, in the remotest parts of the state. pic.twitter.com/4QDzklcBLV
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2021
I can never forget the affection of the people of Haripura, who took me through an elaborate procession on the same road as Netaji Bose was taken, in 1938. His procession included a decorated chariot drawn by 51 bullocks. I also visited the place where Netaji stayed in Haripura. pic.twitter.com/8OaLGZv6L5
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2021
May the thoughts and ideals of Netaji Subhas Chandra Bose keep inspiring us to work towards building an India that he would be proud of…a strong, confident and self-reliant India, whose human-centric approach contributes to a better planet in the years to come. pic.twitter.com/6UxeBoKJX7
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2021
BJP नेता और सुभाष चंद्र बोस के पोते बोले- मेरा PM के लिए संदेश, अगर आप नेताजी ...
एक अन्य ट्वीट में पीएम ने लिखा, 'हीरापुरा का नेताजी के साथ विशेष रिश्ता है. वर्ष 1938 में ऐतिहासिक हीरापुरा अधिवेशन में ही सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षता संभाली थी. हीरापुरा में कल का कार्यक्रम देश की नेताजी के योगदान के लिए श्रद्धांजलि होगी. ' उन्होंने लिखा, 'नेताजी की जयंती की पूर्व संध्या पर मेरा ध्यान 23 जनवरी 2009 की ओर जाता है, इसदिन हमने हीरापुरा से ई-ग्राम विश्वग्राम प्रोजेक्ट लांच किया था. इस पहल ने गुजरात के आईटी इन्फ्रास्टक्टर में क्रांति ला दी थी.' पीएम ने कहा, 'हरिपुरा के लोगों के प्यार को कभी नहीं भूल सकता तो मुझे एक जुलूस के रूप में उस रोड से लेकर गए थे, जहां से वर्ष 1938 में नेताजी गुजरे थे. मैंने उस स्थान का भी दौरा किया था जहां नेताजी हरिपुरा में ठहरे थे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं