माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter को जैक डोर्सी के बाद पराग अग्रवाल के रूप में एक नया सीईओ यानी चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर मिल गया है और यह नया सीईओ भारतीय है. Microsoft, Google, IBM सहित कुछ अन्य बड़ी कंपनियों के बाद दुनिया में ट्विटर एक और ऐसी बड़ी कंपनी बन गई है, जिसका नेतृत्व कोई भारतीय करने जा रहा है. अब जब मामला इतना बड़ा हो तो देसी ट्विटर कैसे ना रिएक्ट करे.
सोमवार को जैक डोर्सी ने एक ट्वीट में अपने इस्तीफे की बात का खुलासा किया और बताया कि अब उनकी जगह पराग अग्रवाल ले रहे हैं. पराग अग्रवाल ट्विटर के साथ 10 सालों से जुड़े हुए हैं और वर्तमान में चीफ टेक्निकल ऑफिसर की तरह कंपनी को सर्व कर रहे हैं.
पराग अग्रवाल के कंपनी के सीईओ बनने को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. खासकर, उनके नाम को लेकर मीम भी बनने शुरू हो गए हैं. भारतीय घरों और माता-पिता की परंपरा रही है, दूसरे बच्चों की उपलब्धियों को गिनाकर अपने बच्चों को कोसना, (हल्के-फुल्के अंदाज में भई!) 'अग्रवाल जी का बेटा ट्विटर का CEO बन गया'- इस मीम में शर्मा जी वाले मीम का सा ही दर्द है.
#TwitterCEO #ParagAgarwal pic.twitter.com/sC1rAVEkLs
— Tinu Cherian Abraham (@tinucherian) November 30, 2021
वहीं देश के कई शहरों में अग्रवाल स्वीट्स फ्रेंचाइजी की मौजूदगी को लेकर बनने वाले मीम्स यहां भी नजर आए, लेकिन वर्ड प्ले के साथ. बहुत से लोगों ने चुटकी ली कि अब अग्रवाल स्वीट्स का नाम अग्रवाल ट्वीट्स हो जाएगा.
पराग अग्रवाल के ट्विटर CEO बनने के बाद। pic.twitter.com/0DqClBq10S
— Luca Brasi (@Luca_Braasi) November 30, 2021
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भी पराग अग्रवाल के सीईओ बनने पर रिएक्ट किया और लिखा कि 'ट्विटर का नया सीईओ बना अपना हिंदुस्तानी भाई, पराग अग्रवाल! कुछ भी हो सकता है :)'
ट्विटर का नया CEO बना अपना हिंदुस्तानी भाई, पराग अग्रवाल! कुछ भी हो सकता है!:) @paraga
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 29, 2021
पराग अग्रवाल के सीईओ बनने से कई लोगों ने यह फैक्ट भी हाईलाइट किया कि दुनिया की बड़ी कंपनियां किस तरह भारतीयों के नेतृत्व में चल रही हैं. खुद Tesla के सीईओ इलॉन मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि 'USA को भारत के टैलेंट से खूब फायदा होता है.'
USA benefits greatly from Indian talent!
— Elon Musk (@elonmusk) November 29, 2021
राष्ट्रीय लोकदल ने भी पराग अग्रवाल को बधाई दी.
भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर के नए CEO बनाए जाने पर हार्दिक बधाई। @paraga
— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) November 30, 2021
#ParagAgrawal pic.twitter.com/S56hQ46xhF
एक और दिलचस्प बात ये है कि बहुत से यूजर्स अग्रवाल के सामने एक जैसी अपील करते नजर आए- ट्विटर में एडिट का ऑप्शन देने को. जैसाकि आपको पता होगा कि ट्विटर यूजर्स को ट्वीट एक बार कर देने के बाद एडिटिंग का ऑप्शन नहीं देता है.
Please Parag, I beg you to give us a free edit option. Make it your first move as Twitter CEO ????????????????, speaking on behalf of the world. Congrats!!
— Tiffany Alaniz (@TiffanyAlaniz) November 29, 2021
पराग अग्रवाल की बतौर सीईओ तत्काल प्रभाव से लागू हो चुकी है. डॉर्सी 2022 तक सोशल मीडिया कंपनी के बोर्ड में बने रहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं