विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 07, 2023

23,000 रुपये की शराब के बिल को लेकर वेटर को गाड़ी से बांधकर घसीटा, स्टाफ पर तलवारों से किया हमला

दो युवक तीन युवतियों के साथ पार्टी करने क्‍लब में आये थे. उसी दौरान बिल को लेकर वहां क्लब के संचालकों के साथ युवकों की बहस हो गयी. ऐसे में बीच-बचाव करने आये बाउंसरों के साथ लड़कों की हाथापाई हो गयी.

Read Time: 3 mins
23,000 रुपये की शराब के बिल को लेकर वेटर को गाड़ी से बांधकर घसीटा, स्टाफ पर तलवारों से किया हमला
आरोपी युवक बिल के पैसे लेने आए क्लब के एक वेटर को 100 मीटर तक घसीटता...
पंचकूला:

पंचकूला के सेक्टर-20 के पॉश क्लब में सुबह 4 बजे जमकर डंडे और तलवारें चलीं. झगड़े में युवतियों के हाथों में तलवारे थी. वहीं, एक युवक को कुछ लोग गाड़ी से लटकाकर 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गए. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद सेक्टर-20 थाना क्षेत्र की पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस क्‍लब के आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है.   

दरअसल, पंचकूला के सेक्टर-20 के पॉश क्लब में नाइट पार्टी के बाद सुबह 4 बजे क्लब के बाउंसरों और पार्टी करने वाले युवकों में जमकर लात, घूंसे, डंडे और तलवारें चलीं. बताया जा रहा है कि दो युवक तीन युवतियों के साथ पार्टी करने क्‍लब में आये थे. उसी दौरान बिल को लेकर वहां क्लब के संचालकों के साथ युवकों की बहस हो गयी. इनका 23 हजार रुपये का शराब का बिल था. ऐसे में बीच-बचाव करने आये बाउंसरों के साथ लड़कों की हाथापाई हो गयी. जब बाउंसर लड़कों पर हावी पड़ने लगे, तो इन्‍होंने अन्‍य युवकों को फोन करके मौके पर बुला लिया.  

दो गाड़ियों में सवार करीब दर्जन भर युवकों ने डंडों और तलवारों से बाउंसरों और क्लब के लोगों के ऊपर हमला कर दिया. झगड़े के दौरान आरोपी युवक बिल के पैसे लेने आए क्लब के एक वेटर को 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गए. जब झगड़ा बढ़ने लगा, तो युवकों ने युवतियों के साथ मौके से भागने की कोशिश की, तब एक जयंत नामक वेटर ने बिल के पैसे लेने के लिए गाड़ी को रोकने की कोशिश की. 

इस दौरान गाड़ी में सवार युवक-युवती जयंत को करीब 100 मीटर तक गाड़ी के बोनट से घसीटते हुए ले गए. जिससे जयंत को काफी चोट लगी है, उसके दोनों हाथों की हड्डी टूट गयी और पैर में भी फैक्टर हुआ है. जयंत का इलाज पंचकूला के सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें:- 
पैसे के लेन-देन में हुए विवाद की वजह से हुई स्विट्जरलैंड की नीना बर्जर की हत्या-सूत्र
दिल्‍ली में प्रदूषण के स्‍तर में 'मामूली गिरावट', देश के ये 10 शहर आज सबसे ज्‍यादा प्रदूषित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बैंक में 30 साल का कर्मचारी कुर्सी पर बैठे-बैठे अचानक मौत की नींद सो गया
23,000 रुपये की शराब के बिल को लेकर वेटर को गाड़ी से बांधकर घसीटा, स्टाफ पर तलवारों से किया हमला
फिर विवादों से घिरी IAS रोहिणी सिंधुरी, इस बार गायक लकी अली ने लगाए गंभीर आरोप
Next Article
फिर विवादों से घिरी IAS रोहिणी सिंधुरी, इस बार गायक लकी अली ने लगाए गंभीर आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;