पाकिस्तानी महिला सीमा को ऑनलाइन गेम PUBG खेलते हुए ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन से प्यार हो गया. दोनों की 3 साल तक आपस में बातचीत हुई. फिर मई में वह अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए नेपाल के रास्ते भारत आ गई. सीमा अपने चार बच्चों को भी साथ लाई है. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को पकड़ लिया है. इस बीच दोनों ने सरकार से शादी करा देने की मांग की है. दोनों का कहना है कि वो एक दूसरे के बिना नहीं जी सकते.
कोरोना काल में सचिन और सीमा दोनों पबजी गेम खेलकर समय बिताते थे. इसी दौरान उनका परिचय हुआ. पबजी गेम पार्टनर संग जिंदगी बिताने के लिए पाकिस्तान की 27 वर्षीय सीमा चार बच्चों संग दो देशों की बॉर्डर ही नहीं, सारे बंधन लांघकर रबूपुरा कस्बे में पहुंच गई. लेकिन सीमा गुलाम हैदर और उसके भारतीय प्रेमी सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सीमा पर बिना वीजा के अवैध तरीके से भारत आकर 50 दिन तक रहने और सचिन पर पाकिस्तानी महिला को शरण देने व अवैध रूप से भारत लाने की साजिश के आरोप में कार्रवाई की गई. पुलिस अधिकारी सीमा के चारों बच्चों को न्यायालय पेश करने की बात कर रहे हैं.
भारत आने के लिए कराची में बेचा प्लॉट
सीमा गुलाम हैदर ने पुलिस को बताया- 'जब मैंने सचिन के साथ रहने का फैसला लिया, तो बच्चों का वीजा-पासपोर्ट बनवाने के पैसे नहीं थे. लेकिन इंडिया आना था. इसलिए कराची में ही अपना एक प्लॉट 12 लाख रुपये में बेच दिया. इन पैसों से अपना और चारों बच्चों का वीजा-पासपोर्ट बनवाया. इसके बाद एक ट्रैवल एजेंसी से संपर्क किया. एजेंट ने नेपाल के 5 टिकट अरेंज कराए. इसके जरिए मैं बच्चों को लेकर नेपाल पहुंची. व्हाट्सऐप और वीडियो कॉल के जरिए सचिन ने रास्ता समझाया और मैं उसके पास पहुंच गई. फिर हम किराये के कमरे में साथ रहने लगे.'
सचिन के बिना एक पल भी नहीं रह सकती- सीमा
सीमा आगे कहती हैं- 'मैं सचिन से बेइंतहा मोहब्बत करती हूं. सचिन भी मुझे दिल-ओ-जान से मोहब्बत करता है. मैं उसके साथ रहना चाहती हूं. मैं हमेशा से ही भारत शिफ्ट होना चाहती थी. सचिन के बिना मैं जी नहीं पाऊंगी. मैं उसके बिना एक पल भी नहीं रह सकती हूं.'
सरकार हमारा घर बसा दे- सचिन
वहीं, आज जब पहली बार सचिन मीडिया के सामने आया, तो उसने भी सीमा के लिए अपना प्यार कबूल किया. जब सचिन से पूछा गया कि क्या तुम अब भी सीमा से प्यार करते हो, तो उसने कहा- 'हम आपस में बहुत प्यार करते हैं. मैं सरकार से मांग कर रहा हूं कि हमारी शादी करा दी जाए. हमारा घर बस जाए. बस...' सचिन से जब पूछा गया कि सीमा के बच्चों का क्या होगा? इस पर उसने कहा- 'मैं उसको भी रखूंगा और उसके बच्चों को भी रख लूंगा. सचिन ने बताया कि मैं पबजी पर उसे सीमा नाम से ही जानता था. वो मेरे लिए सीमा ही है. बाकी चीजों से मुझे फर्क नहीं पड़ता.'
ढाई हजार रुपये में लिया था वन रूम सेट
2 जुलाई को पाकिस्तान के कराची निवासी सीमा गुलाम हैदर के रबूपुरा में अवैध रूप से रहने का खुलासा हुआ था. सीमा अपने प्रेमी सचिन के साथ पति-पत्नी की तरह रह रही थी. सचिन परचून की दुकान में 10 हजार रुपये की नौकरी करता है. रबुपूरा के अंबेडकरनगर में उसने ढाई हजार रुपये में एक वन रूम सेट लिया था.
मकाल मालिक और आसपास के लोगों को हुआ था शक
मकान मालिक और आसपास के लोगों को सीमा की बोलचाल और बर्ताव से कुछ शक हुआ था, लेकिन पूछने पर सचिन ने कह दिया था कि कश्मीर की तरफ से रहने वाली है. इसलिए बोलचाल अलग है. हालांकि, एक पड़ोसी के पुलिस को खबर देने के बाद सीमा बच्चों संग फरार हो गई. पीछे पीछे सचिन भी भाग गया. दोनों बच्चों के साथ टैक्सी से जेवर और फिर बस से पलवल होते हुए बल्लभगढ़ पहुंच गए. पुलिस ने उन्हे वहां से गिरफ्तार किया.
क्या कहती है पुलिस?
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने कहा, "सीमा हैदर के संबंध में जानकारी जुटाने में जुटी एजेंसी और पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. बताया गया है कि सीमा और सचिन की ऑनलाइन पहचान वर्ष 2020 में हुई थी. अन्य केंद्रीय एजेंसियां भी इस मामले की जांच कर रही है."
ये भी पढ़ें:-
PUBG बनाने वाली कंपनी Krafton भारत में ला रही नया गेम! प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं