विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2017

सीमापार से पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम उल्लंघन, एलओसी के करीब क्षेत्र निशाने पर

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी अभी जारी है.

सीमापार से पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम उल्लंघन, एलओसी के करीब क्षेत्र निशाने पर
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास के क्षेत्रों में गोलियां चलाईं और गोलेबारी की, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जबाब दिया. सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी अभी जारी है.

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने सुबह आठ बजकर 15 मिनट पर बिना उकसावे के एलओसी के पास छोटे, स्वचालित हथियारों से गोलियां चलाईं और मोर्टार के गोले दागे.’’ भारतीय सेना मजबूती के साथ और प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई कर रही है. 

गौरतलब है कि दो नवंबर को पाकिस्तानी रेंजर्स ने सांबा सेक्टर में बीएसएफ के गश्ती दल पर गोलियां चलाईं थीं जिसमें बीएसएफ के रेंजर तपन मंडल शहीद हो गए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com