पाकिस्तान ने आज सुबह तड़के तंगधार सेक्टर में (LoC के पास) संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. जिसके जवाब भारतीय सेना ने पाक आर्मी को जोरदार जवाब दे रही है. सेना से जुड़े अधिकारी ने यह जानकारी दी है. पाकिस्तान की तरफ से तड़के मोटार्र दागे गए और गोलीबारी की हई. पाकिस्तान की इस हरकत का जवाब भारतीय सेना ने भी दिया.
Pakistan violated ceasefire along the LoC in Tangdhar Sector today in the early morning hours. Indian Army is retaliating: PRO Defence, Srinagar #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) June 16, 2020
वहीं इससे पहले आज सुबह जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है. यह मुठभेड़ शोपियां के तुर्कवंगम इलाके में हुई. मारे गए आतंकियोें की पहचान अभी नहीं हो सकी है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि इलाके में और भी आंतकी छिपे हो सकते हैं. सर्च ऑपरेशन जारी है.
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खात्मे के लिए पिछले कुछ समय से अभियान चला रखा है. सुरक्षाबलों ने 7 जून को 5 और आठ जून को 4 तथा 10 जून को पांच आतंकियों को मार गिराया था. आज शोपियां में 3 आतंकी मार गिराए गए हैं यानी अब तक केवल शोपियां जिले में ही 17 आतंकी सुरक्षाबलों की गोली का निशाना बने हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं