विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2025

पाकिस्तानी जासूसी मामले में मैडम N कौन? इन्फ्लुएंसर्स को फंसाकर करा रही थी जासूसी, भारत में कैसे फैलाया जाल

पाकिस्तानी जासूसी मामले में मैडम N हिंदू और सिख तीर्थयात्रियों को निशाना बनाती थी, जिन्हें वह पाकिस्तान की यात्रा के बहाने अपने जाल में फंसाती थी. उसने इन लोगों को ISI और पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों से मिलवाया, ताकि संवेदनशील जानकारी हासिल की जा सके.

पाकिस्तानी जासूसी मामले में मैडम N कौन? इन्फ्लुएंसर्स को फंसाकर करा रही थी जासूसी, भारत में कैसे फैलाया जाल
नई दिल्ली:

भारत में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों की धर-पकड़ जारी है. इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए जासूसी करने वाले नेटवर्क पर हाल ही में हुई कार्रवाई ने एक चौंकाने वाले नाम का खुलासा किया है. नौशाबा शहजाद मसूद, जिसे जांच एजेंसियां ‘मैडम N' के नाम से पुकार रही हैं. यह महिला, जो लाहौर में ‘जैयाना ट्रैवल्स एंड टूरिज्म' नाम से कारोबार चलाती है, वो भी भारतीय यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को हनी ट्रैप में फंसाकर ISI के लिए जासूसी नेटवर्क तैयार करने में जुटी थी.

Latest and Breaking News on NDTV

मैडम N ने कैसे लोगों को जाल में फंसाया

महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की ATS की जांच में सामने आया कि नौशाबा ने पिछले छह महीनों में करीब 3000 भारतीय और 1500 विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को पाकिस्तान में सुविधाएं प्रदान कीं. उसका मकसद था भारत में 500 जासूसों का नेटवर्क खड़ा करना. नौशाबा विशेष रूप से हिंदू और सिख तीर्थयात्रियों को निशाना बनाती थी, जिन्हें वह पाकिस्तान की यात्रा के बहाने अपने जाल में फंसाती थी. उसने इन लोगों को ISI और पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों से मिलवाया, ताकि संवेदनशील जानकारी हासिल की जा सके.

Latest and Breaking News on NDTV

नौशाबा की सिफारिश पर वीजा हो रहे थे जारी

नौशाबा का दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास के वीजा डिपार्टमेंट में गहरा दखल था. वह फर्स्ट सेक्रेटरी (वीजा) सुहैल कमर और काउंसलर (ट्रेड) उमर शेरयार के सीधे संपर्क में थी. सूत्रों के अनुसार, नौशाबा की सिफारिश पर एक फोन कॉल के जरिए तुरंत वीजा जारी हो जाता था. सिर्फ इतना ही नहीं, वह ISI के अधिकारी दानिश से भी लगातार संपर्क में थी, जो पाकिस्तानी दूतावास में वीजा ऑफिसर के रूप में काम करता था. खास बात यह है कि भारत से पाकिस्तान के लिए टूरिस्ट वीजा की कोई व्यवस्था नहीं है, फिर भी नौशाबा की सिफारिश पर विजिटर वीजा जारी किए जा रहे थे.

Latest and Breaking News on NDTV

भारत के कई शहरों में नौशाबा के एजेंट

नौशाबा की एजेंसी, जो पाकिस्तान के इवैक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETPB) के साथ मिलकर सिख और हिंदू तीर्थयात्रियों को सुविधाएं देती थी, भारतीय तीर्थयात्रियों से भारी रकम वसूलती थी. इस पैसे का इस्तेमाल वह पाकिस्तान के प्रचार और स्लीपर सेल तैयार करने में कर रही थी.  दिल्ली सहित भारत के कई शहरों में नौशाबा ने अपने एजेंट नियुक्त किए, जो उसकी एजेंसी का सोशल मीडिया और व्यक्तिगत स्तर पर प्रचार करते थे.

जांच में पकड़े गए जासूसों के मोबाइल से नौशाबा का नंबर और दो बैंक खातों का विवरण मिला. ये खाते लाहौर के हबीब बैंक लिमिटेड (HBL) में हैं, जिनमें से एक USD खाता और दूसरा व्यक्तिगत खाता है. इन खातों के जरिए नौशाबा भारतीय इन्फ्लुएंसर्स के साथ लेन-देन करती थी, इन मनी ट्रेल्स की जांच जारी है. पाकिस्तान घुमाने के बहाने नौशाबा यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जैसे तमाम यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफुलेन्सर को झांसे में लेने का काम कर रही थी. ज्योति ने 2023 और 2024 में पाकिस्तान की यात्राएं कीं, जहां नौशाबा ने उन्हें ISI अधिकारियों से मिलवाया. ज्योति ने संवेदनशील सैन्य जानकारी साझा की और पाकिस्तान का प्रचार किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com