विज्ञापन

मुरादाबाद से पाकिस्तान की जासूसी के शक में शख्स की गिरफ्तारी, पति पर लगे आरोपों पर क्या बोलीं पत्नी

शहजाद से पहले हरियाणा की ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी हो चुकी है. हरियाणा पुलिस ने इस सप्ताह की शुरुआत में ज्योति को हिरासत में लिया था. 2023 में दो बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकीं मल्होत्रा ​​को हरियाणा और पंजाब में फैले जासूसी नेटवर्क से कथित तौर पर जुड़े होने के बाद पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर रखा गया.

मेरठ:

पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान की जासूसी के शक में कई लोगों को गिरफ्तार करने का सिलसिला जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी जासूसी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एटीएस ने मुरादाबाद से जिसे पकड़ा है. उसका नाम शहजाद है. शहजाद पर आईएसआई के लिए काम करने का आरोप लगा है. ऐसा आरोप है कि शहजाद भारत से जुड़ी गोपनीय जानकारी यह साझा करता था और भारत-पाकिस्तान सीमा पर तस्करी का भी आरोप है.

शहजाद का कपड़े का कारोबार

शहजाद कपड़े का व्यापार करता था और अवैध तरह से यह व्यापार था और साथ ही साथ भारत से जुड़ी खुफिया जानकारी पाकिस्तान के साथ साझा करता था. इसी के चलते अब इसे गिरफ्तार कर लिया है. एटीएस ने रामपुर के इस कारोबारी को पकड़ा है. पति शहजाद की पत्नी रजिया का बयान सामने आया है. रजिया ने अपने पति को बेकसूर बताते हुए कहा कि कहा मेरे पति को दोषी ठहराया जा रहा है, मेरे पति बेकसूर हैं.

शहजाद की पत्नी ने पति के जासूसी करने पर क्या बोलीं

शहजाद की पत्नी रजिया ने कहा कि मेरे पति का काम कपड़े का हैं और भी लोग यहां यही काम करते हैं. ऐसा नहीं ये काम सिर्फ मेरे पति करते हैं. मगर बस इनको ही दोषी ठहराया जा रहा है. मेरे पति तो एकदम बेकसूर है. हमारे दो बच्चे हैं. हमारे घर में तो बस चार ही लोग है. उसके अलावा कोई भी नहीं है. इनसे ही पूछ के पाकिस्तान के तो और भी बहुत लोग कर रहे हैं. यही तो कर रहे हैं, उनका तो बहुत साफ सुथरा काम है, बहुत साफ सुथरा काम है.

संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था शहजाद

अधिकारियों के अनुसार, शहजाद पाकिस्तान में अपने आकाओं को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी दे रहा था. एसटीएफ ने एक बयान में कहा कि शहजाद हाल के वर्षों में व्यापार के बहाने कई बार पाकिस्तान गया था. वह कथित तौर पर सीमा पार से कॉस्मेटिक का सामान, कपड़े, मसाले और अन्य सामान की तस्करी में लिप्त था. एजेंसी ने खुलासा किया कि शहजाद अवैध व्यापार की आड़ में आईएसआई के गुप्त अभियानों के लिए काम करता था.

पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था शहजाद

आगे की जांच से पता चला कि शहजाद ने न केवल पाकिस्तानी एजेंटों के साथ रणनीतिक जानकारी साझा की, बल्कि भारत में उनके संचालन को सुविधाजनक बनाने में भी भूमिका निभाई. एसटीएफ के अनुसार, वह भारत में सक्रिय आईएसआई एजेंटों को भारतीय सिम कार्ड और पैसा मुहैया कराता था. अधिकारियों को यह भी पता चला कि शहजाद रामपुर और उत्तर प्रदेश के अन्य इलाकों से लोगों को आईएसआई के लिए काम करने के लिए पाकिस्तान भेजने का काम करता था. इन लोगों के लिए वीजा की व्यवस्था आईएसआई एजेंटों द्वारा की जाती थी.

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर कसा शिंकजा

शहजाद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 148 और 152 के तहत पुलिस स्टेशन एटीएस, लखनऊ में एक एफआईआर (संख्या 04/25) दर्ज की गई. शहजाद से पहले हरियाणा की ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी हो चुकी है. हरियाणा पुलिस ने इस सप्ताह की शुरुआत में ज्योति को हिरासत में लिया था. 2023 में दो बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकीं मल्होत्रा ​​को हरियाणा और पंजाब में फैले जासूसी नेटवर्क से कथित तौर पर जुड़े होने के बाद पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर रखा गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com