शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है. एनडीटीवी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकिस्तान बन चुका है और पूरी दुनिया में आतंक फैला रहा है. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ये जो नेरेटिव बनाया जा रहा है कि भारत ने एस्कलेट (Escalate) किया है, ये सही नहीं है.
शिवसेना सांसद ने एनडीटीवी से कहा कि मैं ख़ुद मुंबई से आती हूं, जहां 26/11 हुआ था. 160 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. इसमें इज़रायल, अमेरिका और बाक़ी देशों के भी लोग थे. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में जाकर बताना पड़ेगा कि जहां अभी आतंकवाद होता है उसके तार पाकिस्तान से जुड़े होते हैं, ज़ीरो टॉलरेंस दिखाना होगा, पाकिस्तान को बेनक़ाब करना ज़रूरी है.
आईएमएफ लोन को लेकर अकाउंटेबिलिटी फिक्स होनी चाहिए- शिवसेवा सांसद
आईएमएफ लोन के सवाल पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इस बात की अकाउंटेबिलिटी फिक्स करनी होगी कि आइएमएफ लोन क्यों देता है. ये लोन इकॉनोमी के लिए उपयोग किया जाता है.
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के विदेश जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें जो ब्रीफिंग दी गई है, हम उसी भाव से जा रहे हैं. ऑल पार्टी मीटिंग में हमने कहा था कि हमसे जो बन पड़ेगा हम करने को तैयार हैं. आपको जो फैसला लेना है लीजिए.
सरकार की ओर से मिस कम्युनिकेशन हुआ- प्रियंका चतुर्वेदी
प्रियंका चतुर्वेदी से जब एनडीटीवी ने पूछा कि आपकी पार्टी नाराज थी, सामना ने इस डेलीगेशन को बाराती कहा, इस पर उन्होंने कहा कि अगर सरकार दिखाती है और सारी पार्टियों को लेती, तो वो पार्लियामेंट के प्रोटोकॉल के तहत होता. शायद यह और अच्छा होता, कहीं न कहीं मिस कम्युनिकेशन हुआ. जो रिलीज आया, उसमें कहा गया कि रिजिजू ने उद्धव साहेब से बात की, उस वक़्त उन्होंने कहा कि मिस कम्युनिकेशन हुआ. बाद में उसको सुधारा गया.
उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि टेररिस्ट को हथियार देना और दुनियाभर में भेजना और कोई कार्रवाई हो तो कहना कि हम एटमी देश हैं. ओसामा बिन लादेन वहीं था. हाफिज सईद वहीं पर बैठा है. इसमें हमलोग एकजुट हैं- इंडिया विल नॉट टॉलरेट.
पाकिस्तान की एटमी धमकी बर्दाश्त नहीं- प्रियंका
शिवसेना नेता ने कहा कि पाकिस्तान की एक तो एटमी धमकी बर्दाश्त नहीं है. आज हमें पाकिस्तान से कोई लेना देना नहीं है. पाकिस्तान के पास हमारी एक महत्वपूर्ण जगह पीओके है. यह हमें वापस लेना है. ऐतिहासिक गलती को ठीक करना है. यह समझ सरकार को अंत तक दिखानी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं