
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान से जाधव के खिलाफ मुकदमे की कार्यवाहियों का ब्यौरा मांगा गया.
जाधव को राजनयिक मदद मुहैया कराए पाकिस्तान- भारत
पाक सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोप में जाधव को मौत की सजा सुनाई है.
मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि भारत ने 15वीं बार पाकिस्तान से कहा है कि वह जाधव को राजनयिक मदद मुहैया कराए.
जाधव को राजनयिक मदद मुहैया कराने के भारत के अनुरोध पर पाकिस्तान ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है. पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोप में जाधव को मौत की सजा सुनाई है.
बागले ने कहा कि भारत को अपनी दो मांगों- जाधव को राजनयिक मदद और उनके खिलाफ मुकदमे की कार्यवाहियों का ब्योरा- पर पाकिस्तान की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है.
उन्होंने कहा, 'हमें इस बारे में कुछ नहीं पता कि पाकिस्तान में जाधव को कहां रखा गया है या उनकी हालत कैसी है.' जाधव की मौत की सजा के सिलसिले में कल भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को यहां तलब किया था और भारतीय नौसेना के सेवानिवृत अधिकारी को राजनयिक मदद मुहैया कराने की मांग फिर से रखी थी. इस हफ्ते की शुरुआत में पाकिस्तानी थलसेना ने जाधव को राजनयिक मदद मुहैया कराने से इनकार कर दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं