विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2015

पाक उच्चायोग में पाकिस्तान दिवस समारोह : अलगाववादी नेता मसर्रत आलम नहीं होंगे शामिल

पाक उच्चायोग में पाकिस्तान दिवस समारोह : अलगाववादी नेता मसर्रत आलम नहीं होंगे शामिल
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज-उमर-फ़ारुक़ सात लोगों के प्रतिनिधिमंडल के साथ आज दिल्ली स्थिक पाक उच्चायोग में पाकिस्तान दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे।

हाल ही में जेल से रिहा हुए अलगाववादी नेता मसर्रत आलम भी इसमें शिरकत करने वाले थे, लेकिन अब खबर है कि वह इस समारोह में नहीं आएंगे। बताया जा रहा है कि मसर्रत ने खराब सेहत का हवाला देते हुए कार्यक्रम में न जाने की बात कही है।

उल्लेखनीय है कि मसर्रत की रिहाई पर काफ़ी हंगामा हुआ था। इससे पहले रविवार को मीरवाइज़ ने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित से मुलाक़ात की। इस दौरान हाल ही में भारत-पाक के विदेश सचिवों के बीच हुई मुलाक़ात और कश्मीर के ताज़ा हालात पर चर्चा हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस, मीरवाइज-उमर-फ़ारुक़, पाकिस्तान दिवस, पाक उच्चायोग, मसर्रत आलम, Hurriyat Conference, Mirwaiz Umar Farroq, Pakistan Day, Pak High Commissioner
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com