
अबु दुजाना अपनी बीवी से मिलना आया हुआ था....
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सेना की हिट लिस्ट में था अबु दुजाना
बीवी और गर्लफ्रेंड के घरों में आ जा रहा था
2015 में उधमपुर हमले में शामिल था
पढ़ें: अबू दुजाना की मौत के बाद कश्मीर के स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी, मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप
अरसा पहले हिन्दुस्तान आया था दुजाना
पाकिस्तान का रहने वाला अबु दुजाना अरसा पहले हिंदुस्तान आया था. पिछले चार साल में घाटी में हुए कई हमलों के पीछे इसी का हाथ माना जाता है. उसने उधमपुर कैंप पर हमला किया. 2015 में बीएसएफ के काफिले पर भी हमला करने वालों में यह शामिल रहा. उस पर सुरक्षा बलों ने 15 लाख का इनाम भी रखा था. उसे घेरने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने अरसे से जाल बिछाया हुआ था.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बुर्का पहने आतंकवादियों ने लूटा बैंक, CCTV में कैद हुई वारदात
बीवी और गर्लफ्रेंड के घरों में आ जा रहा था दुजाना
सुरक्षा बलों को खबर मिली कि वह इन दिनों अपनी बीवी और गर्लफ्रेंड के घरों में आ-जा रहा है. दोनों घरों पर सुरक्षा बलों की निगरानी थी. इस बार भी वह बीवी से मिलने आया था. सुरक्षाबलों ने पूरे गांव की घेराबंदी कर दी. तलाशी अभियान के दौरान एक घर से गोली चली. इसके बाद सुरक्षा बलो की कार्रवाई में अबु दुजाना ढेर हो गया. इस मुठभेड़ के बाद कई जगहों पर पथराव हुआ. एक युवक की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए.
कौन था अबु दुजाना?
अबु दुजाना कश्मीर घाटी में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था. वह सेना की हिट लिस्ट में था. वह पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान का रहने वाला था.2015 में उधमपुर हमले में शामिल था. 2016 के पंपोर हमले का मास्टरमाइंड था. 6 बार सुरक्षा बलों को चकमा दे चुका था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं