
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद देश में हवाई यायायात का नियंत्रण करने वाले डीजीसीए ने विमान कंपनियों को निर्देश दिए हैं. डीजीसीए ने विमानन कंपनियों से कहा है कि वो श्रीनगर से आने-जाने वाली उड़ानों के टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी न करें. इसके साथ ही विमानन कंपनियों को कैंसिलेशन फीस माफ करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही विमानन कंपनियों को कहा गया है कि वे जम्मू कश्मीर से पर्यटकों को वापस लाने के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाएं. एयर इंडिया और इंडिगो बुधवार को श्रीनगर से अतिरिक्त उड़ानें संचालित कर रही हैं. वहीं नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइनों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि श्रीनगर मार्ग पर हवाई किराए में कोई उछाल न आए.
डीजीसीए ने एयरलाइनंस से कहा क्या है
डीजीसीए की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक पहलगाम में हुई घटना के बाद, अपने घर लौटने के इच्छुक पर्यटकों की संख्या अधिक है. इसे देखते हुए एयरलाइनों को सलाह दी जाती है कि वे बढ़ती मांग को देखते हुए श्रीनगर से होने वाली उड़ानों की संख्या बढाएं. एयरलाइन कंपनियों को सलाह दी गई है कि वो श्रीनगर से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए बिना किसी व्यवधान के उड़ानों की संख्या बढाएं.
#TravelAdvisory:
— IndiGo (@IndiGo6E) April 22, 2025
In light of the current situation in #Srinagar, we've extended waivers on rescheduling/cancellation. We're also operating two special flights on April 23. For more information, please visit https://t.co/h9C5tfcUUP or call +91 124 4973838 - +91 124 6173838 pic.twitter.com/SDccuqW1Gl
डीजीसीए ने एयरलाइनों से टिकट कैंसिलेशन और रीशेड्यूलिंग फीस को लेकर भी गंभीरता से विचार करने को कहा है.उनसे इन दोनों फीस को माफ करने पर विचार करने को कहा गया है.
डीजीसीए की एडवाइजरी पर इंडिगो की पहल
डीजीसीए की एडवाइजरी पर इंडिगो कदम उठाए हैं. उसने एक सूचना अपने एक्स हैंडल पर दी है. इसमें लिखा गया है, ''श्रीनगर में उभरती स्थिति को देखते हुए, हम श्रीनगर और जम्मू से आने-जाने वाले ग्राहकों की यात्रा योजनाओं में किसी भी व्यवधान के मामले में सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमने यात्रा के लिए पुनर्निर्धारण या रद्दीकरण के लिए छूट 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है.यह 22 अप्रैल या उससे पहले की गई बुकिंग पर लागू है. इसके अतिरिक्त, हम 23 अप्रैल को श्रीनगर से और श्रीनगर के लिए दो उड़ानें संचालित कर रहे हैं. इन उड़ानों में से एक दिल्ली और एक मुंबई से है.
ये भी पढ़ें: हमें इंसाफ चाहिए... अमित शाह से मिलते ही फफक कर रो पड़े पीड़ित परिजन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं