विज्ञापन

सरहद पार रची गई थी पहलगाम हमले की साजिश, लश्कर चीफ हाफिज सईद की क्या थी भूमिका, हुआ खुलासा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद दुनिया भर में चौतरफा निंदा हो रही है. हमला मंगलवार को बैसरन घाटी में हुआ, आतंकवादियों ने आसपास के जंगलों से निकलकर पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की. हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई.

सरहद पार रची गई थी पहलगाम हमले की साजिश, लश्कर चीफ हाफिज सईद की क्या थी भूमिका, हुआ खुलासा
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को पहलगाम हमले से जुड़े तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं.
नई दिल्ली:

पहलगाम के पास बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. इस खौफनाक हमले ने जम्मू-कश्मीर में लंबे समय से सक्रिय आतंकी मॉड्यूल को सामने ला दिया है. साल 2019 में अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद ये घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है. यह हमला प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकी संगठन से जुड़े एक कट्टर समूह द्वारा किया गया है. इस हमले में पाकिस्तान के आतंकवादी शामिल थे. जिन्होंने स्थानीय आतंकवादियों की मदद से इस हमले को अंजाम दिया. कहा जा रहा कि हमले के पीछे 26/11 हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर प्रमुख हाफिज सईद का हाथ है.

आतंकवादियों के सिर पर था कैमरा

चश्मदीदों के अनुसार हमलावरों में नाबालिग लड़के शामिल थे और वे अपने सिर पर कैमरा लगाकर आए थे. इस हमले में फ्लोरिडा में काम करने वाले बीतन अधिकारी की मौत हो गई है. बीतन अधिकारी की पत्नी ने बताया कि उनके पति को गोली मारने वाले आतंकी के सिर पर कैमरा था. उन्होंने कहा, मेरे पति को गोली मारने वाले आतंकी के सिर पर कैमरा लगाया हुआ था. वह या तो रिकॉर्डिंग कर रहे थे या लाइव स्ट्रिंमिंग कर रहे थे. अन्य चश्मदीदों ने भी यही बात बताई है कि आतंकियों ने अपने शरीर पर बॉडी कैम पहने हुए थे. ऐसे में हो सकता है कि ये साजिश रचने वाले लोगों तक हमले की पल-पल की जानकारी पहुंचाई जा रही थी.

Latest and Breaking News on NDTV

आतंकियों का ये खतरनाक मॉड्यूल घाटी में काफी लंबे वक्त से एक्टिव है. सोनमर्ग, बूटा पथरी, गांदरबल जैसे कई इलाकों में किए आतंकी हमलों में इसी मॉड्यूल का हाथ था.

अक्टूबर 2024 में ही सोनमर्ग में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था. जिसमें टनल में काम कर रहे 6 मजदूर और एक डॉक्टर की मौत हो गई थी. सोनमर्ग में हुए हमले के बाद दिसम्बर 2024 में सुरक्षाबलों ने दाचीगाम में इस मॉड्यूल के एक आतंकी जुनैद अहमद भट्ट को मार गिराया था. लश्कर से जुड़ा आतंकी जुनैद अहमद भट्ट कुलगाम का रहने वाला था और A+ कैटेगरी का आतंकी था.

 कथित तौर पर ये मॉड्यूल सीधे तौर पर लश्कर प्रमुख हाफिज सईद और उसके डिप्टी सैफुल्लाह द्वारा नियंत्रित किया जाता है. माना जाता है इसे पाकिस्तान से संचालित किया जा रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

भारतीय खुफिया एजेंसियों का कहना है कि मॉड्यूल को पाकिस्तान की सेना और उसकी खुफिया एजेंसी, इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) हर जरूरी चीज मुहैया करा रही है.

  • पहलगाम आतंकवादी हमले में कथित रूप से शामिल लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों के जम्मू कश्मीर स्थित घर विस्फोट में नष्ट हो गए.
  • अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के मकानों में तलाशी ले रहे थे, तभी वहां पहले से रखे विस्फोटकों में विस्फोट हो गया.
  • दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले का निवासी थोकर मंगलवार को पहलगाम में किए गए हमले के मुख्य आरोपियों में शामिल है.
  • जबकि पुलवामा जिले के त्राल निवासी शेख के भी हमले की साजिश में शामिल होने का संदेह है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को पहलगाम हमले से जुड़े तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं. इनमें से दो पाकिस्तानी नागरिक हैं: हाशिम मूसा उर्फ ​​सुलेमान और अली भाई उर्फ ​​तल्हा है. तीसरा, अब्दुल हुसैन थोकर, कश्मीर के अनंतनाग का निवासी है. पुलिस ने इनपर 20 लाख रुपये का नकद इनाम रखा है. सुरक्षा बलों ने गुरुवार को पास के जंगलों में मॉड्यूल द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक ठिकाने का भी पता लगाया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: