विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2016

‘मुद्दे को ठीक से समझे बगैर’ नोटबंदी लागू करने पर चिदंबरम ने साधा केंद्र पर निशाना

‘मुद्दे को ठीक से समझे बगैर’ नोटबंदी लागू करने पर चिदंबरम ने साधा केंद्र पर निशाना
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम (फाइल फोटो)
चेन्नई: पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मुद्दे को ठीक से समझे और उस पर विचार किए बगैर नोटबंदी का फैसला करने पर शु‍क्रवार को केंद्र को आड़े हाथ लिया और कहा कि इस कवायद के ऐलान के वक्त केंद्र सरकार ने जिन उद्देश्यों को पूरा करने का दावा किया था, उसमें से एक में भी सफलता नहीं मिली.

500 और 1000 रुपये के पुराने नोट अमान्य करने के पीछे केंद्र के मकसद पर निशाना साधते हुए चिदंबरम ने बिंदुवार बताया कि इससे काले धन, भ्रष्टाचार और जाली नोट पर लगाम नहीं लगाया जा सकता. गौरतलब है कि केंद्र ने नोटबंदी के ऐलान के वक्त कहा था कि इससे काले धन, भ्रष्टाचार और जाली नोट पर लगाम लगाया जा सकेगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पी चिदंबरम, नोटबंदी, मोदी सरकार, 500 और 1000 के नोट पर प्रतिबंध, P Chidambaram, Demonetisation, Modi Government, 500 And 1000 Notes Banned
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com