यशवंत सिन्हा के बयान पर बोले पी चिदंबरम- सच सामने आ गया
नई दिल्ली:
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार और वित्तमंत्री अरुण जेटली पर जमकर निशाना साधा है. एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में सिन्हा ने कहा कि नोटबंदी ने गिरती जीडीपी को और कमजोर करने में अहम भूमिका अदा की. तंज कसते हुए सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि उन्होंने गरीबी को काफी करीब से देखा है, अब जिस तरीके से उनके वित्त मंत्री काम कर रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि वे सभी भारतीयों को गरीबी पास से दिखाएंगे. आज के समय में न ही नौकरी मिल रही है और न ही विकास तेज़ हो रहा है, जिसका सीधा असर इन्वेस्टमेंट और जीडीपी पर पड़ा है.
यशवंत सिन्हा का मोदी सरकार पर वार- गिरती GDP में नोटबंदी ने किया आग में घी का काम
यशवंत सिन्हा के बयान पर पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट किया है कि पहला सच: यशवंत सिन्हा ने कहा कि 5.7% का विकास दर हकीकत में 3.7% या उससे कम है. दूसरा सच : यशवंत सिन्हा का कहना है कि लोगों के दिमाग़ में डर भरना ही इस नए खेल का नाम है. शाश्वत सच : सरकार कुछ भी कर ले, सच सामने आता ही है. यशवंत सिन्हा से सरकार का सच बताया है. क्या अब सरकार मानेगी कि अर्थव्यवस्था डूब रही है?
यशवंत सिन्हा की हताशा बोल रही है, हमने तो खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को सुधारा है : बीजेपी सूत्र
बीजेपी कार्यकारिणी में पारित प्रस्ताव में अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की गई. अमित शाह कह चुके हैं कि एक तिमाही में जीडीपी कम होने के तकनीकी कारण हैं. सरकार कह चुकी थी कि नोटबंदी और जीएसटी के चलते शुरुआत में असर दिखेगा हालांकि दीर्घकालीन लाभ होगा. काले धन और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं. दुनिया भर में अर्थव्यवस्था में आई धीमी रफ़्तार का भारत पर भी असर पड़ना स्वाभाविक है. यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी जैसे नेताओं की हताशा बोल रही है.
यशवंत सिन्हा का मोदी सरकार पर वार- गिरती GDP में नोटबंदी ने किया आग में घी का काम
यशवंत सिन्हा के बयान पर पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट किया है कि पहला सच: यशवंत सिन्हा ने कहा कि 5.7% का विकास दर हकीकत में 3.7% या उससे कम है. दूसरा सच : यशवंत सिन्हा का कहना है कि लोगों के दिमाग़ में डर भरना ही इस नए खेल का नाम है. शाश्वत सच : सरकार कुछ भी कर ले, सच सामने आता ही है. यशवंत सिन्हा से सरकार का सच बताया है. क्या अब सरकार मानेगी कि अर्थव्यवस्था डूब रही है?
TRUTH 1: "The growth rate of 5.7% is actually 3.7% or less " says Yashwant Sinha.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 27, 2017
TRUTH 2: "Instilling fear in the minds of the people is the name of the new game" says Yashwant Sinha.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 27, 2017
यशवंत सिन्हा के बयान पर बीजेपी ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन बीजेपी सूत्रों के मुताबिक- यशवंत सिन्हा के लेख में अर्थव्यवस्था को लेकर कई दावे गलत हैं. मोदी सरकार को खस्ता हाल अर्थव्यवस्था मिली थी, जिसे पटरी पर लाया गया. पिछले तीन साल में अर्थव्यवस्था की हालत सुधरी है. एक तिमाही में जीडीपी कम होने से पूरी अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाना गलत है.ETERNAL TRUTH: No matter what Power does, ultimately Truth will prevail.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 27, 2017
यशवंत सिन्हा की हताशा बोल रही है, हमने तो खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को सुधारा है : बीजेपी सूत्र
बीजेपी कार्यकारिणी में पारित प्रस्ताव में अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की गई. अमित शाह कह चुके हैं कि एक तिमाही में जीडीपी कम होने के तकनीकी कारण हैं. सरकार कह चुकी थी कि नोटबंदी और जीएसटी के चलते शुरुआत में असर दिखेगा हालांकि दीर्घकालीन लाभ होगा. काले धन और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं. दुनिया भर में अर्थव्यवस्था में आई धीमी रफ़्तार का भारत पर भी असर पड़ना स्वाभाविक है. यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी जैसे नेताओं की हताशा बोल रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं