हैदराबाद से AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत से मिलने वाले मुस्लिम नेताओं पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने वाले मुस्लिम नेता "कुलीन" हैं और उनका "जमीनी हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है." ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख ओवैसी ने कहा कि आरएसएस बीजेपी का वैचारिक गुरु है.इन पांचों में मुस्लिम नेताओं जिसमें पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व चांसलर लेफ्टिनेंट जनरल जमीर उद्दीन शाह, पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी और व्यवसायी सईद शेरवानी शामिल थे.
ओवैसी ने कहा कि "यह अभिजात वर्ग, जो सोचता है कि वह बहुत जानकार है लेकिन उसका जमीनी वास्तविकता से कोई संपर्क नहीं है, वे आराम से रह रहे हैं और वे आरएसएस प्रमुख से मिलते हैं. हालांकि यह उनका लोकतांत्रिक अधिकार है. बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अभूतपूर्व रूप से मुस्लिम नेताओं से मिलते रहे हैं. आज, उन्होंने अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य मौलवी उमर अहमद इलियासी से दिल्ली के मध्य में एक मस्जिद में मुलाकात की. इसे "बंद दरवाजे की बैठक" के रूप में वर्णित किया गया, जो एक घंटे से अधिक समय तक चली.
पिछले महीने की बैठक में चर्चा के बारे में बोलते हुए, पूर्व सीईसी कुरैशी ने कहा कि भागवत ने उन्हें बताया था कि वह देश की स्थिति को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने आरएसएस प्रमुख के हवाले से कहा, "मैं असामंजस्य के माहौल से खुश नहीं हूं. यह पूरी तरह गलत है. देश सहयोग और एकजुटता से ही आगे बढ़ सकता है."
उन्होंने कहा कि भागवत ने कुछ ऐसे बिंदु साझा किए जो उनके लिए विशेष रूप से चिंतित करने वाले थे. उन्होंने कहा एक गोहत्या थी, जो हिंदुओं को परेशान करती है. कुरैशी ने कहा, "इसलिए हमने कहा कि यह देश भर में व्यावहारिक रूप से प्रतिबंधित है. मुसलमान कानून का पालन करने वाले हैं और अगर कोई इसका उल्लंघन करता है, तो यह बहुत बड़ी गलती है और इसके लिए सजा होनी चाहिए."
ये भी पढ़ें:
- पंजाब CM भगवंत मान आज करेंगे विधायकों संग बैठक, राज्यपाल के फैसले के बाद सियासत हुई तेज, 10 बड़ी बातें
- दुकान में बैठकर दिनभर की कमाई गिनता दिखा बुजुर्ग शख्स, दिल पिघला देने वाला ये Video देख आ जाएंगे आंसू
- "मैं अमित शाह को चुनौती देता हूं", निकाय चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश में मदरसों के सर्वे का मसला क्यों इतना गर्माया हुआ है? इस रिपोर्ट में देखिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं