विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2020

हमारे नेता, नीति और नीयत तीनों किसानों के लिए प्रतिबद्ध: नरेंद्र सिंह तोमर

ग्वालियर में बीजेपी के किसान सम्मेलन में तोमर ने कहा- पंजाब के किसान भाइयों को गुमराह करने, उनमें भ्रम पैदा करने का काम किया जा रहा है

हमारे नेता, नीति और नीयत तीनों किसानों के लिए प्रतिबद्ध: नरेंद्र सिंह तोमर
सम्मेलन को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर.
नई दिल्ली:

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारे नेता, नीति और नीयत तीनों किसानों के लिए प्रतिबद्ध हैं. ग्वालियर के फूलबाग में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि कुछ राजनीतिक दल किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे हैं.

नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर के फूलबाग मैदान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित किया.  

सम्मेलन में तोमर ने कहा कि एक तरफ जहां पंजाब के किसान भाइयों को गुमराह करने, उनमें भ्रम पैदा करने का काम किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ देश के लाखों किसान मोदी जी के नेतृत्व में सरकार द्वारा बनाए गए कृषि सुधार काननों के समर्थन में सम्मेलन कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: