विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2023

विपक्षी गठबंधन INDIA ने राहुल गांधी को SC से राहत मिलने का किया स्वागत, जानें किसने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ को लेकर की गई कथित विवादित टिप्पणी के संबंध में 2019 में दायर आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि और सजा पर रोक लगाते हुए शुक्रवार को उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल करने का रास्ता साफ कर दिया.

विपक्षी गठबंधन INDIA ने राहुल गांधी को SC से राहत मिलने का किया स्वागत, जानें किसने क्या कहा?
विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक मुंबई में होगी.
नई दिल्ली:

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के कई घटक दलों के प्रमुख नेताओं ने ‘मोदी सरनेम वाले मानहानि केस में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने का स्वागत किया है. विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने कहा कि इससे विपक्षी गठजोड़ के इस संकल्प को मजबूती मिलेगी कि भारतीय जनता पार्टी को एकजुट होकर पराजित करना है.

सुप्रीम कोर्ट ने ‘मोदी सरनेम' को लेकर की गई कथित विवादित टिप्पणी के संबंध में 2019 में दायर आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि और सजा पर रोक लगाते हुए शुक्रवार को उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल करने का रास्ता साफ कर दिया.

‘इंडिया' के संकल्प को मिलेगी मजबूती- ममता बनर्जी 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाली की खबर से खुश हूं. यह हमारी मातृभूमि के लिए एकजुट होकर लड़ने और जीतने के विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' के संकल्प को और मजबूत करेगा. न्यायपालिका की जीत.''

नैतिक ब्रह्मांड का चक्र लंबा है- महुआ मोइत्रा
वहीं, तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के ट्वीट को साझा करते हुए कहा, ‘‘नैतिक ब्रह्मांड का चक्र लंबा है लेकिन यह न्याय की ओर झुकता है.'' समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस फैसले से लोकतंत्र और न्यायपालिका में लोगों की आस्था और बढ़ गयी है.

न्यायपालिका में लोगों की आस्था को बढ़ावा- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा, ''सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी जी की सज़ा पर रोक लगाकर भारतीय लोकतंत्र व न्यायपालिका में लोगों की आस्था को बढ़ावा दिया है.''

तेजस्वी यादव बोले-सत्यमेव जयते!
बिहार के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ‘‘सुप्रीम कोर्ट का राहुल गांधी के संदर्भ में लिया गया फैसला स्वागत योग्य है. अगर बीजेपी के दुष्प्रचारी और कॉम्प्रोमाइज्ड तंत्र को ये झटका नहीं लगता, तो कई और विपक्षी नेताओं को साजिशों के तहत विधायिका से बाहर रखने की जालसाजी जारी रखते. सत्यमेव जयते!''

केजरीवाल बोले- वायानाड के लोगों को बधाई
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के अनुचित मामले में सुप्रीम कोर्ट के दखल का स्वागत करता हूं. यह भारतीय लोकतंत्र और न्यायिक प्रणाली में लोगों के विश्वास को मजबूत करता है. उन्हें और वायनाड के लोगों को बधाई.''

स्टालिन ने की कोर्ट के फैसले की सराहना
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक नेता एमके स्टालिन ने उच्चतम न्यायालय के आदेश की सराहना करते हुए कहा कि इससे न्यायपालिका में विश्वास मजबूत हुआ है और सत्य की जीत हुई है.

उमर अब्दुल्ला ने दी बधाई
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी राहुल गांधी को बधाई दी.

ये भी पढ़ें:-

विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को, संयोजक का हो सकता है ऐलान

क्या विपक्षी गठबंधन INDIA में अब मजबूत होगी राहुल गांधी की दावेदारी?
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com