
भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान की मीडिया और सरकार से जुड़े कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर झूठी खबरों की बाढ़ आ गई. इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक (India Airstrikes Pakistan) कर उसे तबाह कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से कई ऐसे दावे किए गए जो बिल्कुल फर्जी हैं.
ऑपरेशन के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान से जुड़े कई मीडिया चैनल्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स ने ये दावा करना शुरू कर दिया कि पाकिस्तान ने 15 जगहों पर भारत में मिसाइल अटैक किया है. कुछ पोस्ट्स में ये तक कहा गया कि श्रीनगर एयरबेस और भारतीय सेना का ब्रिगेड हेडक्वार्टर तबाह कर दिया गया.

इन दावों के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए गए, लेकिन बाद में पता चला कि ये या तो पुराने हैं या फिर किसी और घटना से जुड़े हुए थे. कुछ वीडियो को डिजिटल तरीके से एडिट भी किया गया था.

ISPR से जुड़े अकाउंट्स से हुए सबसे ज्यादा दावे
ये फर्जी दावे खासतौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो रहे हैं. पाकिस्तान की सेना के मीडिया विंग ISPR से जुड़े कई हाई-फॉलोअर्स अकाउंट्स ने इन्हें शेयर किया. लेकिन इनमें से किसी भी दावे को साबित करने के लिए कोई सैटेलाइट इमेज, वीडियो या ठोस सबूत नहीं दिया गया.
चौंकाने वाली बात ये रही कि कई पाकिस्तानी मेनस्ट्रीम मीडिया चैनलों ने भी इन फर्जी खबरों को बिना जांच के ही बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया. इससे सोशल मीडिया पर और ज्यादा भ्रम फैल गया.
ऑपरेशन सिंदूर से दहला पाकिस्तान, कई आतंकी ठिकानें ध्वस्त
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए टेरर अटैक में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने बुधवार सुबह ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई की. इसमें केवल आतंकियों के ठिकानों को टारगेट किया गया, जो पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों द्वारा चलाए जा रहे थे.
भारत के रक्षा मंत्रालय ने इस ऑपरेशन को "फोकस्ड, मेजर्ड और नॉन-एस्केलेटरी" बताया. यानी इस कार्रवाई का मकसद सिर्फ टेररिस्ट ठिकानों को निशाना बनाना था. किसी पाकिस्तानी सिविलियन या मिलिट्री बेस को टारगेट नहीं किया गया.
भारत ने प्रमुख देशों को दी पूरी जानकारी
जैसे ही ऑपरेशन पूरा हुआ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने अमेरिका के NSA और सेक्रेटरी ऑफ स्टेट मार्को रूबियो को जानकारी दी. साथ ही रूस, ब्रिटेन, UAE और सऊदी अरब जैसे देशों को भी बताया गया कि इस हमले के पीछे कौन लोग थे और कैसे पाकिस्तान के आतंकी ग्रुप्स का कनेक्शन पहलगाम अटैक से है.
भारत की कड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से झूठी कहानियां फैलाई गईं, जिनका कोई सबूत नहीं मिला. इससे साफ है कि पाकिस्तान की कोशिश सिर्फ प्रोपेगेंडा फैलाने की थी, ताकि वो अपनी अंतरराष्ट्रीय छवि को बचा सके.
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: पीएम मोदी ले रहे पल-पल की अपडेट, पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानें तबाह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं