
India Airstrikes Pakistan: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के जरिए पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Attack) का करारा जवाब दिया है. 26 लोगों की जान लेने वाले पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बुधवार तड़के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर(PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया.
भारत की इस कार्रवाई में पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए गए हैं. इन मिसाइल अटैक पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पूरी रात नजर बनाए रहे. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर की हर अपडेट ले रहे हैं.
PM को दी गई पल-पल की जानकारी
सरकारी सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पीएम मोदी दिल्ली से सीधे निगरानी कर रहे थे. उन्हें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, खुफिया एजेंसियों के अधिकारी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल लगातार जानकारी दे रहे थे. मंगलवार देर शाम से लेकर बुधवार सुबह तक पीएम मोदी और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के बीच कई बार बातचीत हुई.
9 आतंकी ठिकानों पर सटीक वार
डिफेंस मिनिस्ट्री की ओर से बुधवार तड़के 1:44 बजे बयान जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इन जगहों में बहावलपुर और मुरिदके जैसे इलाके शामिल हैं, जहां जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के ट्रेनिंग कैंप और हेडक्वार्टर मौजूद थे. इसके अलावा कोटली, मुजफ्फराबाद और बाग जैसे PoK के इलाके भी ऑपरेशन का हिस्सा थे.
पहलगाम हमले के बाद हुई ऑपरेशन सिंदूर की प्लानिंग
सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर की प्लानिंग पहलगाम हमले के बाद की गई थी. खुफिया रिपोर्ट्स के आधार पर तैयार की गई इस रणनीति का मकसद आतंकवाद को खत्म करना था. डिफेंस मिनिस्ट्री ने कहा कि यह एक "फोकस्ड, मेजर्ड और नॉन-एस्केलेटरी" ऑपरेशन था, यानी भारत ने सीधे तौर पर पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को नहीं बल्कि आतंकियों के इनफ्रास्ट्रक्चर को टारगेट किया है.
भारत ने कई देशों से संपर्क कर मिशन की दी जानकारी
ऑपरेशन के बाद भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, सऊदी अरब और यूएई जैसे अहम देशों से संपर्क कर उन्हें इस मिशन की जानकारी दी. भारत ने साफ कर दिया कि ये कार्रवाई उसके उस कमिटमेंट का हिस्सा है, जिसमें वह आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की बात करता रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं