राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो)
अंकलेश्वर (गुजरात):
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को कहा कि भारत के लिए आवश्यक है कि वह अपने सभी नागरिकों के लिए आधुनिक स्वास्थ्य प्रणाली उपलब्ध कराए, ताकि दुनिया में उचित स्थान हासिल कर सके. उन्होंने कहा कि महज उच्च जीडीपी दर पर्याप्त नहीं है. हमें सभी के लिए आधुनिक और वैज्ञानिक स्वास्थ्य प्रणाली सुनिश्चित करने की जरूरत है.
गुजरात के भरूच जिले में सरदार पटेल मल्टी स्पेशलिटी और हार्ट हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के बाद राष्ट्रपति ने कहा, 'बिना सक्षम शरीर के सक्षम दिमाग काम नहीं कर सकता. विकसित देशों में उचित स्थान हासिल करने के लिए यह पूरी तरह आवश्यक है.'
अस्पताल को बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने बनवाया है जिसका नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने किया. राष्ट्रपति ने कहा कि बीमारी और रोगग्रस्त लोगों वाला देश विश्व में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, 'अगर हम बीमार हैं, भूखे हैं और कौशल युक्त नहीं हैं... तो फिर जीडीपी के अच्छे आंकड़े और अन्य सांख्यिकी आंकड़े संतोषजनक नहीं होंगे और सही तस्वीर सामने नहीं आएगी.'
उन्होंने कहा कि देश को अपने सभी नागरिकों के लिए नौकरी और आजीविका का इंतजाम करना होगा, जिसमें लोगों की 'सामूहिक भागीदारी' आवश्यक है. उन्होंने ट्रस्टी और अस्पताल के डॉक्टरों से अपील की कि क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करें. इस इलाके में पहली बार मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बना है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गुजरात के भरूच जिले में सरदार पटेल मल्टी स्पेशलिटी और हार्ट हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के बाद राष्ट्रपति ने कहा, 'बिना सक्षम शरीर के सक्षम दिमाग काम नहीं कर सकता. विकसित देशों में उचित स्थान हासिल करने के लिए यह पूरी तरह आवश्यक है.'
अस्पताल को बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने बनवाया है जिसका नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने किया. राष्ट्रपति ने कहा कि बीमारी और रोगग्रस्त लोगों वाला देश विश्व में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, 'अगर हम बीमार हैं, भूखे हैं और कौशल युक्त नहीं हैं... तो फिर जीडीपी के अच्छे आंकड़े और अन्य सांख्यिकी आंकड़े संतोषजनक नहीं होंगे और सही तस्वीर सामने नहीं आएगी.'
उन्होंने कहा कि देश को अपने सभी नागरिकों के लिए नौकरी और आजीविका का इंतजाम करना होगा, जिसमें लोगों की 'सामूहिक भागीदारी' आवश्यक है. उन्होंने ट्रस्टी और अस्पताल के डॉक्टरों से अपील की कि क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करें. इस इलाके में पहली बार मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बना है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं