विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2015

दिल्ली में प्याज के थोक दाम में 5 रुपये किलो तक की बढ़ोतरी

दिल्ली में प्याज के थोक दाम में 5 रुपये किलो तक की बढ़ोतरी
नई दिल्ली: दिल्ली में प्याज के थोक दाम में 5 रुपये किलो तक की बढ़ोतरी देखी गई है। देश की सबसे बड़ी सब्ज़ी मंडी दिल्ली की आजादपुर सब्ज़ी मंडी में शुक्रवार को प्याज का दाम 30 रुपये से लेकर 55 रुपये तक पहुंच गए हैं, जबकि गुरुवार को दाम करीब 25 रुपये से लेकर 50 रुपये किलो तक थे।

दिल्ली की आजादपुर सब्ज़ी मंडी में प्याज की सप्लाई बढ़ने के बावजूद बढ़ दाम बढ़ गए हैं। शुक्रवार को आजादपुर मंडी में करीब 2000 टन प्याज आया था जबकि आज 2400 टन आया है।

आजादपुर मंडी को नियंत्रित करने वाली संस्था  कृषि उत्पाद विपणन समिति यानी एपीएमसी के सदस्य राजिंदर शर्मा ने बताया कि दिल्ली में जहां से प्याज आता है वहीं पर रेट तेज़ हो गए हैं तो दिल्ली में रेट बढ़ेंगे ही।

राजिंदर शर्मा ने बताया कि किसानों को लग रहा है कि तेज़ी बनी रहेगी इसलिए वह नीचे के रेट में अपनी उपज बेचने को तैयार नहीं हैं इसलिए सप्लाई ज़्यादा होने के बाद भी रेट तेज़ हो रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com