असम के एक गांव में रविवार को एक बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विस्फोट उदलगुड़ी जिले के बोरझार गांव में हुआ।
पुलिस महानिरीक्षक एल. आर. बिश्नोई ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक की पहचान रामचंद्र बर्मन के रूप में हुई है।
रद्दी इकट्ठा करने वाले रामचंद्र को शनिवार शाम कचरे में धातु की गोलाकार वस्तु (बम) मिली थी, जिसे सामान्य धातु समझकर उसने अपने पास रख लिया था।
यह न जानते हुए कि वह लोहे की धातु बम है, रामचंद्र ने रविवार सुबह 6.30 बजे उस पर हथौड़े से वार किया, जिससे बम में विस्फोट हो गया और रामचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। विस्फोट में तीन अन्य लोग घायल भी हो गए, जिनमें से एक महिला है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं