मुंबई के घाटकोपर इलाके में सोमवार सुबह एक कारखाने में गैस लीक से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 2 अन्य मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घाटकोपर पश्चिम के कुर्ला इंडस्ट्रियल एस्टेट के एक कारखाने में सुबह 8 बजे के करीब गैस लीक हुई थी. दमकल विभाग के मुताबिक, मेथनॉल और सायन्यूरिक क्लोराइड (Methanol and Cyanuric Chloride Gas) लीक हुई थी.
घाटकोपर पश्चिम इलाके में होम गार्ड रोड पर स्थित एसके केमिकल कंपनी में केमिकल टैंक की साफ सफाई करने के लिए 3 मजदूर गए थे. टैंक बड़ा होने के कारण कुछ केमिकल अंदर बचा रह गया था, जिससे मजदूरों का दम घुटने लगा.
घाटकोपर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र अगरकर ने बताया कि यह घटना आज सुबह 8 बजे के आसपास की है, एसके केमिकल कंपनी में तीनों मजदूरों को सांस लेने में शिकायत करने के दौरान इलाज के लिए पास के ही राजावाड़ी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 36 वर्षीय व्यक्ति (रामनिवास सरोज) की मौत हो गयी.
उन्होंने कहा कि 2 मजदूरों रुबिन सोलकर (36) और श्रावण सोनावने (25) का इलाज अब भी चल रहा है. फिलहाल खतरे से बाहर है, आगे की जांच पुलिस कर रही है. किसी भी प्रकार की लापरवाही पायी गयी तो मामला दर्ज किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं