विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2019

पूर्वी मुंबई में गैस लीक होने की शिकायतें मिलीं, बीएमसी की एजेंसियां सतर्क

मुंबई के चेंबूर, मानखुर्द और गोवंडी उपनगरीय इलाकों में गैस की बदबू आने की शिकायतें मिलीं, गैस के सोर्स का पता लगाने की कोशिशें जारी

पूर्वी मुंबई में गैस लीक होने की शिकायतें मिलीं, बीएमसी की एजेंसियां सतर्क
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

मुंबई के पूर्वी इलाके के उपनगरीय क्षेत्रों में गैस लीक होने की शिकायतें मिली हैं. इसके मद्देनजर मुंबई महानगर पालिका से जुड़ी सभी एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है. उन इलाकों में जहां से गैस की बदबू आने की शिकायतें मिली हैं, फायर ब्रिगेड के नौ फायर इंजन भेजे गए हैं. गैस लीक होने के सोर्स का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. मुंबई में गुरुवार को रात में बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) को गैस की बदबू से जुड़ी कई शिकायतें मिलीं. इन सूचनाओं पर महानगर पालिका से जुड़ी सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया.

हनी ट्रैप मामले के आरोपियों के तार बीजेपी और कांग्रेस से जुड़े, चंगुल में फंसे कई अफसर और नेता

बीएमसी से फायर ब्रिगेड के नौ फायर इंजन मौकों पर भेजे गए. गैस लीकेज के सोर्स का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. गैस की बदबू आने की शिकायतें चेंबूर, मानखुर्द और गोवंडी इलाकों से मिली हैं.

दिल्ली : बीजेपी नेता ने अपनी पूर्व पत्नी को पार्टी दफ्तर में सबके सामने मारा थप्पड़, पार्टी ने दी सजा

महानगर गैस लिमिटेड के मुताबिक पाइप लाइन से गैस लीक होने की कोई जानकारी नहीं है. राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर के चेंबूर प्लांट से भी गैस लीक होने की कोई जानकारी नहीं है.

VIDEO : पाइप लाइन से गैस लीक होकर सीवर में जा मिली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: