पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता हर बीतते दिन के साथ बढ़ रही है. चर्चित नेताओं की सूची में वह देश के साथ-साथ दुनिया भर में सबसे में आगे हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया साइट्स पर भी उन्हें फॉलो करने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी को यूट्यूब पर फॉलो करने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ तक पहुंच गई है. पीएम मोदी यूट्यूब पर 2 करोड़ फॉलोवर्स रखने वाले विश्व के पहले नेता हैं.
देश देख रहा है...एक अकेला सब पर भारी!
— BJP (@BJP4India) December 27, 2023
पीएम श्री @narendramodi का YouTube पर सब्सक्राइबर्स 20 मिलियन के पार पहुंच गए हैं। pic.twitter.com/tklvcSuz6d
BJP ने पोस्ट की पीएम मोदी की बड़ी तस्वरी
यूट्यूब पर पीएम मोदी के 2 करोड़ फॉलोवर्स होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. पार्टी ने इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी का एक पोस्टर जारी किया है जिसमें पीएम मोदी के फॉलवर्स की संख्या को लेकर INDIA गठबंधन पर हमला बोला है. BJP ने इस पोस्टर के सबसे ऊपर लिखा है एक अकेला सब पर भारी. इसके नीचे एक तरफ पीएम मोदी की विशाल तस्वीर लगाई है. और उस तस्वीर के एक तरफ लिखा गया है 20 मिलियन सब्सक्राइबर्स. जबकि दूसरी तरफ सबसे ऊपर घमंडिया गठबंधन लिख नीचे राहुल गांधी (3.76 एम), आम आदमी पार्टी (5.08 एम), TMC (554 के), एमके स्टालिन (235 के), शरद पवार (97.4 के), जेडीयू (44.9 के), सीपीआई एम (11 के) और पीडीपी (474) के फॉलवर्स की संख्या को लिखा है.
पीएम मोदी के यू-ट्यूब चैनल पर सबसे पॉपुलर तीन वीडियोज हैं. इनके कुल व्यूज 175 मिलियन हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 2007 में अपना यू-ट्यूब चैनल शुरू किया था. तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. मोदी को पब्लिक कम्युनिकेशन में सोशल मीडिया की ताकत को समझने के लिहाज से भारतीय राजनीति में अग्रणी माना जाता है.
पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति
सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो हैं. इनके यू-ट्यूब चैनल पर 64 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की तीसरे नंबर पर आते हैं, उनके 11 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. बाइडेन के यू-ट्यूब चैनल पर 7,94,000 सब्सक्राइबर्स हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं