मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में एक महिला (Women) के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वाइरल हो रहा है जिसमें सब्जियों का ठेला लगाने वाली महिला और उसके बेटे के साथ कुछ बदमाश मारपीट कर उसका ठेला पलटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में महिला चीखती हुई नजर आ रहा है. बदमाश उसे और उसके बेटे को बेरहमी से पीट रहे हैं और उसके ठेले पर रखे आलू-प्याज को सड़क पर फेंक रहे हैं. वीडियो इंदौर के भँवरकुवा थाना छेत्र का बताया जा रहा है जहा एक MBBS डॉक्टर ने गुस्से में महिला का आलू-प्याज का ठेला पलटवा दिया.
Vegetable vendor in Indore,were beaten up mercilessly by a group of men.Witnesses say they asked a doctor to move his car that he had parked in front of their pushcart. Fuming over the argument,the doctor called his staff from his clinic and got the mother and son beaten up. pic.twitter.com/JoluHH67Lq
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 15, 2022
महिला और उसके बेटे की गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने डॉक्टर से ठेले के आगे से कार हटाने को कह दिया था. इससे नाराज डॉक्टर ने अपने क्लिनिक से कर्मचारियों को बुलाकर पहले मां-बेटे को पिटवाया. फिर आलू-प्याज रोड पर फेंक दिए. घटना कल रात को भंवरकुआ थाना छेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग की है जहा आलू-प्याज का ठेला लगाने वाली द्वारिका बाई और उसके बेटे राजू को क्लिनिक के संचालक डॉ. अनिल घई ने पिटवा दिया. इसका वीडियो अब सामने आया है.
पहले साफ करवाई अपनी पैंट, फिर जड़ दिया थप्पड़, महिला कॉन्स्टेबल का VIDEO हुआ वायरल- देखें
पीड़ित महिला का आरोप है कि संचालक डॉ. अनिल घई ने अपने कर्मचारियों को भेजकर महिला और उसके बेटे को बेरहमी से पीटा और उनका ठेला पलट दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ रोज पहले भोपाल में भी ऐसा ही एक मामला सामने आ चुका है. जहां घर के बाहर खड़ी कार से ठेला टच होने पर महिला प्रोफेसर ने फल का ठेला पलटा दिया था.
फल वाले का ठेला कार से छू क्या गया, भड़क गई महिला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं