विज्ञापन

'हमें नहीं पता कि हम... दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट के जयपुर डायवर्ट होने पर भड़के उमर अब्दुल्ला

अब्दुल्ला ने विमान से उतरने के बाद ताजी हवा के लिए विमान की सीढ़ियों पर खड़े होकर एक सेल्फी भी साझा की. अब्दुल्ला समेत विमान में सवार यात्री आधी रात के बाद जयपुर में विमान में ही फंसे रह गए.

'हमें नहीं पता कि हम... दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट के जयपुर डायवर्ट होने पर भड़के उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की दिल्ली यात्रा पर इंडिगो की उड़ान को शनिवार रात जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. इस घटना पर उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन अव्यवस्था को लेकर तीखी आलोचना की. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत गंदगी थी और जम्मू से उड़ान भरने के 3 घंटे बाद उन्हें जयपुर भेज दिया गया. अब्दुल्ला ने बताया कि वह सुबह 1 बजे विमान की सीढ़ियों पर ताजी हवा का आनंद ले रहे थे और उन्हें नहीं पता था कि वे जयपुर से कब रवाना होंगे.

अब्दुल्ला ने विमान से उतरने के बाद ताजी हवा के लिए विमान की सीढ़ियों पर खड़े होकर एक सेल्फी भी साझा की. अब्दुल्ला समेत विमान में सवार यात्री आधी रात के बाद जयपुर में विमान में ही फंसे रह गए.

इंडिगो ने इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया था. इससे पहले दिन में जम्मू एयरपोर्ट पर भी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला, जहां सैकड़ों यात्रियों ने फ्लाइट में देरी और रद्द होने के कारण असुविधा की शिकायत की. श्रीनगर में खराब मौसम की वजह से फ्लाइट संचालन बाधित हुआ, जिससे कई कनेक्टिंग फ्लाइट प्रभावित हुईं.

एयरलाइन ने कहा कि श्रीनगर में मौसम की स्थिति उड़ान संचालन को प्रभावित कर रही है. हम समझते हैं कि इससे असुविधा हो सकती है और हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं. कृपया वास्तविक समय में अपनी उड़ान की स्थिति के बारे में अपडेट रहें. यदि आपकी उड़ान प्रभावित होती है, तो आप रीबुकिंग विकल्पों का पता लगा सकते हैं या हमारी वेबसाइट के माध्यम से आसानी से धन वापसी का दावा कर सकते हैं."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: