विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2015

वरिष्‍ठ पुलिस अफसरों की बैठक : पीएम मोदी ने नहीं लेने दी अधिकारियों को चैन की सांस...

वरिष्‍ठ पुलिस अफसरों की बैठक : पीएम मोदी ने नहीं लेने दी अधिकारियों को चैन की सांस...
कच्‍छ में डीजीपी की बैठक से पहले योगा करते पीएम मोदी
कच्‍छ: सुबह-सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर देश भर के आला पुलिस अफ़सर 'चित' नजर आए। योग के बाद शुरू हुआ बैठकों का सिलसिला। बैठक में कट्टरपंथ पर सबसे लम्बी चर्चा हुई।

एनडीटीवी इंडिया को मिली जानकारी के मुताबिक़ प्रधानमंत्री को तेलंगाना के डीजीपी ने कट्टरपंथी उभार पर प्रेज़ेंटेशन दी क्‍योंकि सबसे ज़्यादा मामले तेलंगाना और केरल में सामने आ रहे हैं। चर्चा हुई कि भटके हुए नौजवानों को सख़्ती से नहीं बल्कि समाज और उनके परिवार की मदद से वापस राह पर लाने में पुलिस किस तरह मददगार हो सकती है। ढोरडो की टेंट सिटी में बने कॉन्‍फ्रेंस हॉल में सभी DGP ने इस प्रेज़ेंटेशन में हिस्सा लिया।
 

प्रोपगैंडा वार पर भी तवज्‍जो...
इसके अलावा ख़ास चर्चा साइबर सिक्योरिटी पर भी हुई। ये प्रेज़ेंटेशन दिल्ली पुलिस कमिश्नर और आईबी के स्पेशल निदेशक ने दी। इसमें प्रोपगैंडा वार के बारे में बात हुई।

गुजरात पुलीस ने की दो प्रेज़ेंटेशन
गुजरात पुलिस ने भुज का उदाहरण देते हुए डिज़ास्टर मैनेजमेंट पर प्रेज़ेंटेशन दी। एनडीआरएफ ने बताया कि कैसे आपात स्थिति से निपटा जाना चाहिये। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा और टूरिस्ट पुलिस को बेहतर बनाने पर विचार हुआ ताकि महिलाएं और सैलानी पुलिस की मदद लेने से न डरें।
 

सभी अफ़सर दिखे नीले ब्लेज़र में
सालाना बैठक में सभी पुलिस अफ़सर नीले ब्लेज़र में नज़र आए क्यूोंकि ये ड्रेस कोड भी प्रधानमंत्री कार्यालय ने तय किया था।

प्रधानमंत्री ने किए सभी एजेंडा तय
जो अफ़सर इस बैठक में शिरकत कर रहे हैं उनका कहना है कि प्रधानमंत्री बीच-बीच में अचानक सवाल पूछ लेते हैं और कॉन्‍फ्रेंस का पूरा एजेंडा तय कर रहे हैं, इसीलिए उन्‍हें पूरे दिन एक पल भी चैन की सांस लेने का मौक़ा नहीं मिला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
वरिष्‍ठ पुलिस अफसरों की बैठक : पीएम मोदी ने नहीं लेने दी अधिकारियों को चैन की सांस...
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com