विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2015

पत्नी के लिए दवाई खरीदने की खातिर महज 700 रुपये में दो महीने के बेटे को बेच डाला

पत्नी के लिए दवाई खरीदने की खातिर महज 700 रुपये में दो महीने के बेटे को बेच डाला
प्रतीकात्मक चित्र
मलकानगिरि (ओडिशा):

ओडिशा में पत्नी के लिए दवाई खरीदने में अक्षम एक आदिवासी व्यक्ति ने अपने दो माह के बेटे को 700 रुपये में एक महिला के हाथों कथित रूप से बेच दिया।

जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष संयुक्त प्रधान ने बताया कि कोरकुंडा ब्लॉक के चित्तापल्ली-2 निवासियों सुकुरा मुदुली और उसकी पत्नी धुमुसी मुदुली ने अपने बेटे को इस वर्ष फरवरी में पड़ोसी चित्तापल्ली-3 गांव की आशा कार्यकर्ता को सौंप दिया।

प्रधान ने बताया, घटना के संबंध में शनिवार को सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी डी. प्रशांत कुमार रेड्डी ने जिला बाल कल्याण समिति से इसकी जांच करने को कहा है। जांच के दौरान पता चला है कि यह गरीब दंपति सरकार द्वारा वंचित लोगों के लिए चलाई जाने वाली किसी भी योजना के तहत पंजीकृत नहीं था। उन्हें बीपीएल और इंदिरा आवास के तहत भी कोई लाभ नहीं मिला है।

प्रधान ने कहा कि जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष सुकुरा ने बताया कि वह दो जून की रोटी भी नहीं जुटा पा रहा था और अपनी पत्नी के लिए दवाईयां खरीदने में भी अक्षम था। प्रधान ने बताया कि सुकुरा ने अपना बेटा 700 रुपये के बदले एक महिला को सौंप दिया और उस पैसे से पत्नी के लिए दवाइयां और 50 किलोग्राम चावल खरीदे।

प्रधान ने कहा कि दंपति को इंदिरा आवास के तहत मकान मुहैया कराने और बीपीएल तथा अन्य योजनाओं का लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बच्चा फिलहाल आशा कार्यकर्ता के पास है। प्रधान ने कहा, चूंकि सुकुरा और उसकी पत्नी फिलहाल बच्चे की देखभाल करने में सक्षम नहीं है, इसलिए वह आशा कार्यकर्ता के घर पर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com