पुलिस ने बताया कि तेज धारदार हथियार से ये हत्याएं की गईं... (प्रतीकात्मक फोटो)
बालेश्वर (ओडिशा):
ओडिशा में बालेश्वर जिले के एक गांव में अज्ञात हमलावरों ने एक महिला की नृशंस रूप से सिर कलम कर हत्या कर दी. इसके साथ ही हमलावरों ने महिला के किशोर बच्चों तथा एक रिश्तेदार की काटकर हत्या कर दी.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी तेज धारदार हथियार से हत्या की गई है और शवों पर कई बार वार किया गया है. उनके शव एक झोपड़ी से बरामद हुए हैं. घटनास्थल जयदेव कस्बा पुलिस चौकी क्षेत्र के तहत बालेश्वर-गोपालपुर मार्ग से महज 50 मीटर दूर है. पुलिस ने घटनास्थल से एक तलवार, एक कुल्हाड़ी और कुछ गोला-बारूद बरामद किए हैं.
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान प्रतिभा मंडल (44), उनके बेटे सुमन मंडल (15) और बेटी सुजान मंडल (18) तथा उनके एक रिश्तेदार बिवेक माझी (13) के रूप में हुई है.
प्रतिभा मंडल का सिर कलम कर दिया गया और कटा हुआ सिर घटनास्थल के पास सड़क के किनारे से बरामद हुआ है. पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि संपत्ति को लेकर पुराना विवाद हत्या की वजह हो सकता है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी तेज धारदार हथियार से हत्या की गई है और शवों पर कई बार वार किया गया है. उनके शव एक झोपड़ी से बरामद हुए हैं. घटनास्थल जयदेव कस्बा पुलिस चौकी क्षेत्र के तहत बालेश्वर-गोपालपुर मार्ग से महज 50 मीटर दूर है. पुलिस ने घटनास्थल से एक तलवार, एक कुल्हाड़ी और कुछ गोला-बारूद बरामद किए हैं.
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान प्रतिभा मंडल (44), उनके बेटे सुमन मंडल (15) और बेटी सुजान मंडल (18) तथा उनके एक रिश्तेदार बिवेक माझी (13) के रूप में हुई है.
प्रतिभा मंडल का सिर कलम कर दिया गया और कटा हुआ सिर घटनास्थल के पास सड़क के किनारे से बरामद हुआ है. पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि संपत्ति को लेकर पुराना विवाद हत्या की वजह हो सकता है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं