
Odisha BMC Office Assault: ओडिशा नौकरशाह की पिटाई मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. BJP ने ओडिशा में एडिशनल कमिश्नर की पिटाई में शामिल पार्टी के 5 नेताओं को सस्पेंड कर दिया है. अधिकारी पर हमले के बाद वीडियो वायरल हुआ था. इससे पहले कांग्रेस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. आलोचना होने पर भाजपा ने कड़ा कदम उठाया है.
ओडिशा के भुवनेश्वर में BMC के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू पर जन सुनवाई के दौरान हमला हुआ। आरोप है कि पार्षद जीबन राउत समेत कुछ लोग उनके चैंबर में घुसे, कॉलर पकड़ा और मारपीट की कोशिश की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना के विरोध में BMC कर्मचारियों ने काम बंद कर… pic.twitter.com/sxQtTMNxHG
— NDTV India (@ndtvindia) June 30, 2025
क्या था पूरा मामला
ओडिशा के भुवनेश्वर का पूरा मामला है. सोमवार को भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) के एडिशनल कमिश्नर रत्नाकर साहू जनसुनवाई कर रहे थे. तभी कुछ लोग पास में आए और साहू की पिटाई करने लगे. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
भाजपा ने 5 पार्टी सदस्यों को किया निलंबित
हमले के बाद BMC के कर्मचारियों ने कार्यालय में ही घरना प्रदर्शन किया. साथ ही कड़ी कार्यवाई की मांग की. 5 पार्टी सदस्यों में भाजपा ने पार्षद जीवन राउत को निलंबित किया है.
पुलिस ने 3 आरोपी किए गिरफ्तार
मामला बढ़ते देख पुलिस हरकत में आई. वायरल वीडियो की जांच करने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों में जीवन राउत, रश्मि महापात्रा और देबाशीष प्रधान शामिल हैं.