ओडिशा : क्योंझर के सरकारी अस्पताल में 18 दिनों के भीतर 13 बच्चों की मौत, मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

मृतक बच्चों के परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने शनिवार रात अस्पताल की विशेष शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) का दौरा नहीं किया, जहां गंभीर रूप से बीमार बच्चों का इलाज चल रहा था और इसके चलते बच्चों की मौत हो गई.

ओडिशा : क्योंझर के सरकारी अस्पताल में 18 दिनों के भीतर 13 बच्चों की मौत, मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

भुवनेश्वर:

ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एन.के. दास ने रविवार को क्योंझर प्रशासन से जिले के सरकारी अस्पताल के बाल रोग वार्ड में कथित लापरवाही के कारण 18 दिनों के भीतर 13 बच्चों की मौत पर रिपोर्ट मांगी. क्योंझर जिला मुख्यालय अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों ने चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन किया, जिसके बाद मंत्री की यह प्रतिक्रिया सामने आई है.

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण बच्चों की मौत हुई. मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हमें बच्चों की मौत के कारणों का पता लगाना चाहिए. मैंने क्योंझर जिले के अधिकारियों से घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने को कहा है.''

मृतक बच्चों के परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने शनिवार रात अस्पताल की विशेष शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) का दौरा नहीं किया, जहां गंभीर रूप से बीमार बच्चों का इलाज चल रहा था और इसके चलते बच्चों की मौत हो गई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें -
-- 
हरियाणा पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़, गोली लगने के बाद ATM लुटेरा गिरोह का सरगना गिरफ्तार 
-- गुमशुदगी की शिकायत लेकर आया युवक तो पुलिस अधिकारी ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)