विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2020

नए साल के जश्न में खलल: दिल्ली में 3.3 डिग्री पर पहुंचा पारा, माउंट आबू में माइनस 4 डिग्री तापमान

Today's Temperature: हिमालय की ओर से आने वाली बर्फीली हवाओं की चटपेट में पूरा भारत आ चुका है. इसकी वजह से पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में और गिरावट हो सकती है.

नए साल के जश्न में खलल: दिल्ली में 3.3 डिग्री पर पहुंचा पारा, माउंट आबू में माइनस 4 डिग्री तापमान
Today's Temperature: दिल्ली के सफदरजंग में आज 3.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है जबकि राजस्थान के माउंट आबू में पारा माइनस चार डिग्री पर पहुंच गया है.
नई दिल्ली:

नए साल के जश्न (New Year Celebrations 2021) में कड़ाके की ठंड खलल डाल सकती है. दिल्ली में इस मौसम का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली के सफदरजंग में आज 3.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है जबकि राजस्थान के माउंट आबू (Mount Abu) में पारा माइनस चार डिग्री पर पहुंच गया है. हिमालय की ओर से आने वाली बर्फीली हवाओं की चपेट में पूरा भारत आ चुका है. इसकी वजह से पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक तापमान में और गिरावट हो सकती है.

बर्फीली हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट जारी है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 2 जनवरी की रात दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद जनवरी के दूसरे हफ्ते में पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप हो सकता है. आईएमडी ने कहा, नए साल की पूर्व संध्या पर पारा और गिर सकता है और अगले तीन दिनों में शहर के कुछ हिस्सों में इसी तरह की स्थिति रहने की उम्मीद है.

कोरोना के बीच नए साल पर नाइट कर्फ्यू से लेकर भीड़ पर बैन तक, राज्यों ने उठाए ये बड़े कदम; 10 बातें

आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, "पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारी बर्फबारी हो रही है. इसके कारण पश्चिमी हिमालय से आने वाली उत्तरी ठंडी, शुष्क और शुष्क हवाएँ नीचे की ओर बह रही हैं, जिससे उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है."

हरियाणा, राजस्थान के कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे लुढ़का, दिल्ली में 2.6 डिग्री तापमान!

वीडियो- हरियाणा, राजस्थान के कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे, दिल्ली में कड़ाके की ठंड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com