विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2022

कोरोना का कहर.. देश के 41 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्‍यादा, इसमें दिल्‍ली के चार और नोएडा भी

देश के 17 राज्‍यों/यूटी के 41 जिलों में इस समय वीकली पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ऊपर है जबकि दो सप्‍ताह पहले केवल दो जिलों में ही पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्‍यादा थी. यानी दो सप्‍ताह की अवधि में 39  जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत के पार पहुंची है.

कोरोना का कहर.. देश के 41 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्‍यादा, इसमें दिल्‍ली के चार और नोएडा भी
देश में कोरोना के मामलों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

देश में कोरोनावायरस के रोजाना बढ़ रहे मामलों ने चिंता बढ़ा दी है.  देश के 17 राज्‍यों/यूटी के 41 जिलों में इस समय वीकली पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ऊपर है जबकि दो सप्‍ताह पहले केवल दो जिलों में ही पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्‍यादा थी. यानी दो सप्‍ताह की अवधि में 39  जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत के पार पहुंची है. एक सप्‍ताह से पहले 8 राज्‍यों में पॉजिटिविटी रेट 10 % से ज्‍यादा  दर्ज की गई थी. जिन प्रमुख जिलों में पॉजिटिविटी रेट इस समय 10 फीसदी या इससे ज्‍यादा है, उनमें बिहार का पटना जिला, यूटी चंडीगढ़, दिल्‍ली नॉर्थ वेस्‍ट, दिल्‍ली साउथ, दिल्‍ली ईस्‍ट और दिल्‍ली वेस्‍ट, गोवा का नॉर्थ गोवा आौर साउथ गोवा और गुजरात का अहमदाबाद जिला शामिल है. हरियाणा का गुरुग्राम और फरीदाबाद, झारखंड का कोडेरमा और रांची, मध्‍य प्रदेश का उज्‍जैन, पंजाब का पटियाला और पठानकोट, उत्‍तर प्रदेश का गौतम बुद्ध नगर और पश्चिम बंगाल का कोलकाता, हावड़ा, पश्चिम बधमान, 24 परगना नॉर्थ, 24 परगान साउथ, बीरभूम और दार्जिलिंग जिला भी 10 फीसदी से अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले स्‍थानों में शामिल है. 

गौरतलब है कि देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) इस समय कहर बरपा रहा है. कोविड-19 के नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. देशभर में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 90,928 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जो बुधवार की तुलना में 56.5 फीसदी अधिक है. कल 58,097 नए कोरोना केस रिपोर्ट हुए थे. पिछले 24 घंटे में 325 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. देश में कोरोना से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा 4,82,876 पर पहुंच गया है.कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की कम संख्या से देश में एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,85,401 हो गई है अर्थात् 2,85,401 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है.बीते 24 घंटे के दौरान 19,206 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं. वहीं, अब तक कुल 3,43,41,009 लोग कोरोना को हारकर जंग जीतने में कामयाब रहे. रिकवरी रेट मौजूदा समय में 97.81 प्रतिशत पर आ गई है.

ओमिक्रॉन वैरिएंट की बात करें तो भारत में इसके मामले बढ़कर 2,630 हो गए हैं. हालांकि, अब तक 995 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना का यह नया वेरिएंट 26 राज्यों में पांव पसार चुका है. दिल्ली (465) और महाराष्ट्र (797) में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले अब तक सामने आए हैं.

प्राइवेट अस्पताल कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेड करें आरक्षित : दिल्ली सरकार का आदेश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com