विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2019

जितेंद्र सिंह का दावा, खड़गे ने की थी CBI निदेशक के चयन के मानदंडों में हेरफेर की कोशिश

सीबीआई के निदेशक पद पर ऋषि कुमार शुक्ला की नियुक्ति के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.

जितेंद्र सिंह का दावा, खड़गे ने की थी CBI निदेशक के चयन के मानदंडों में हेरफेर की कोशिश
ऋषि कुमार शुक्ला की नियुक्ति के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.
नई दिल्ली:

सीबीआई के निदेशक पद पर ऋषि कुमार शुक्ला की नियुक्ति के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. एक तरफ जहां कहा जा रहा है कि सीबीआई निदेशक पद पर ऋषि कुमार शुक्ला (Rishi Kumar Shukla) के नाम पर हाई पावर कमेटी के सदस्य और नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहमत नहीं थे और फैसला सर्वसम्मति से नहीं हुआ. तो अब दूसरी तरफ, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दावा किया है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पसंदीदा अधिकारियों को तवज्जो देने की ‘‘गलत मंशा'' से सीबीआई प्रमुख के चयन के मानदंडों में ‘‘हेरफेर'' करने की कोशिश की थी. उन्होंने खड़गे पर आरोप लगाया कि वह चयन समिति में हुई चर्चा के बारे में मीडिया को सिर्फ अपने हिसाब से चीजें बता रहे हैं. केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने कहा, ‘खड़गे ने सीबीआई निदेशक के चयन से संबंधित स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मूल्यांकन पर आधारित उद्देश्यपरक मानदंडों में हेरफेर की कोशिश की....वह उम्मीदवारों की अंतिम सूची में अपने कुछ पसंदीदा अधिकारियों को शामिल करना चाह रहे थे'.

ऋषि कुमार शुक्ला को बनाया गया सीबीआई का नया निदेशक, सेलेक्ट कमेटी ने लगाई नाम पर मुहर 

गौरतलब है कि कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, मध्य प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ऋषि कुमार शुक्ला (Rishi Kumar Shukla) को शनिवार को दो वर्ष के तय कार्यकाल के लिए सीबीआई का निदेशक नियुक्त किया गया. साल 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी शुक्ला को आलोक कुमार वर्मा की जगह सीबीआई प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया. वर्मा को 10 जनवरी को सीबीआई निदेशक के पद से हटाया गया था. सिंह ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने सीबीआई प्रमुख के चयन में लागू किए जाने वाले मानदंडों का पूरा समर्थन किया. (इनपुट- भाषा से) 

ऋषि कुमार शुक्लाः CM कमलनाथ ने 5 दिन पहले DGP के पद से हटाया, PM मोदी के पैनल ने बनाया CBI चीफ 

वीडियो- ऋषि कुमार शुक्ला को बनाया गया सीबीआई का नया निदेशक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com