पटना/रांची:
फिलिन तूफान का असर अब बिहार−झारखंड में दिख रहा है। बिहार और झारखंड के अधिकांश इलाकों में रविवार से ही भारी बारिश और तेज हवाओं से जन−जीवन प्रभावित हुआ है।
दोनों ही राज्यों में प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पटना में एनडीआरएफ की तीन टीम तैनात हैं, जबकि तीन और टीम को वहां भेजा गया है।
झारखंड की राजधानी रांची में प्रशासन अलर्ट पर है। इधर, मौसम विभाग ने इन दोनों राज्यों में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। झारखंड में तेज बारिश के कारण दामोदर, कोणार समेत कई छोटी बड़ी नदियों का जल स्तार बढ़ हुआ है।