नई दिल्ली:
नॉर्वे में अपने मां-बाप से दूर रह रहे बच्चों की कस्टडी उनके अंकल को दी जाएगी। इसको लेकर नॉर्वे सरकार भारत, सरकार और बच्चों के माता−पिता के बीच समझौता हो गया है।
बच्चे अभी नॉर्वे के चाइल्ड प्रोटेक्शन सेंटर में हैं। मां- बाप पर बच्चों का सही ढंग से देखभाल नहीं करने का आरोप है। इसके लिए जो तर्क दिए गए हैं वह हैं कि बच्चों को हाथ से खिलाया जाता था और मां-बाप बच्चों को अपने साथ सुलाते थे। इसके बाद बच्चों को मां-पिता से अलग कर दिया गया। पिछले सात महीने से बच्चे मां−पिता से अलग हैं। इस मामले में भारत सरकार ने नॉर्वे सरकार से बात की और आखिर में यह समझौता हुआ कि बच्चों को उनके अंकल को सौंप दिया जाए।
बच्चे अभी नॉर्वे के चाइल्ड प्रोटेक्शन सेंटर में हैं। मां- बाप पर बच्चों का सही ढंग से देखभाल नहीं करने का आरोप है। इसके लिए जो तर्क दिए गए हैं वह हैं कि बच्चों को हाथ से खिलाया जाता था और मां-बाप बच्चों को अपने साथ सुलाते थे। इसके बाद बच्चों को मां-पिता से अलग कर दिया गया। पिछले सात महीने से बच्चे मां−पिता से अलग हैं। इस मामले में भारत सरकार ने नॉर्वे सरकार से बात की और आखिर में यह समझौता हुआ कि बच्चों को उनके अंकल को सौंप दिया जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Norway, Norway Indian Couple, Norway Kids Taken Away, नॉर्वे, नॉर्वे भारतीय दंपती, नॉर्वे में भारतीय बच्चों को लिया