विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2019

चोर समझकर लोगों ने पीट-पीटकर कर दिया था अधमरा, 18 दिन बाद युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में 3 सितंबर को चोरी के शक में एक शख्स को इतना पीटा गया कि शनिवार को उसकी मौत हो गयी. इस मामले में 3 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

चोर समझकर लोगों ने पीट-पीटकर कर दिया था अधमरा, 18 दिन बाद युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में 3 सितंबर को चोरी के शक में एक शख्स को इतना पीटा गया कि शनिवार को उसकी मौत हो गयी. इस मामले में 3 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़े हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद

पुलिस के मुताबिक 3 सितंबर को अशोक विहार थाना के इलाके में वज़ीरपुर के पास 27 साल का गोविंद रेल की पटरियों पर बैठा था. तभी कुछ बदमाशों ने उससे चाकू दिखाकर लूटपाट करने की कोशिश की. बदमाशों से बचने के लिए गोविंद पास की झुग्गियों में एक घर में घुस गया.

पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में महिला की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

वहां लोगों को लगा कि गोविंद चोर है और लोगों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. पुलिस ने इस मामले में हत्या की कोशिश का केस दर्ज 3 लोगों यशवंत कुमार, राकेश यादव और फूलचंद को गिरफ्तार कर लिया था. पीड़ित गोविंद अस्पताल में भर्ती था, जहां उसकी मौत ही गयी.

Video: सवालों के घेरे में दिल्‍ली के चि‍ड़ियाघर में हुई बाघ की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: