विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2022

पंजाब में बनेगी उत्तर भारत की पहली ‘फिल्म और एंटरटेनमेंट सिटी’: अमन अरोड़ा

पंजाब (Punjab) के आवास एवं शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने मंगलवार को कहा कि सरकार राज्य में उत्तर भारत की पहली ‘फिल्म और एंटरटेनमेंट सिटी’ (Film & Entertainment City) बनाने की इच्छुक है.

पंजाब में बनेगी उत्तर भारत की पहली ‘फिल्म और एंटरटेनमेंट सिटी’: अमन अरोड़ा
अरोड़ा ने हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी और अन्नपूर्णा स्टूडियो का दौरा किया.
चंडीगढ़:

पंजाब (Punjab) के आवास एवं शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने मंगलवार को कहा कि सरकार राज्य में उत्तर भारत की पहली ‘फिल्म और एंटरटेनमेंट सिटी' (Film & Entertainment City) बनाने की इच्छुक है. अरोड़ा ने कहा कि यह भारत और विदेश में पंजाबी फिल्म और संगीत जगत को एक मंच प्रदान करेगा. राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि अरोड़ा ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ तेलंगाना के हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी और अन्नपूर्णा स्टूडियो का दौरा किया. यह प्रतिनिधिमंडल उनके बुनियादी ढांचे और अवधारणा का विस्तार से अध्ययन करने के लिए वहां गया हुआ है.

यहां एक बयान में, मंत्री ने कहा कि पंजाब के अद्भुत परिदृश्य फिल्म जगत से जुड़े लोगों को आकर्षित करते है लेकिन जरूरी बुनियादी ढांचे की कमी ने इस मामले में शून्य पैदा कर दिया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com