विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बिगड़े माहौल में अब सुधार हो रहा है. हालांकि बुधवार को दिन भर शांति के बाद देर शाम को कुछ जगहों पर हिंसक झड़पें हुईं. इलाके के मौजपुर-करावल नगर में हिंसा की खबरें आई हैं. शेरपुर चौक पर भी हिंसा की ख़बर है. सूचना मिलते ही पांच स्थानों पर पुलिस पहुंची. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग और फ्लैग मार्च जारी है. दिन भर आगजनी और पथराव की घटना नहीं हुई लेकिन देर शाम को फिर तनाव बढ़ गया. हिंसा में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में हिंसा की घटनाओं को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा है कि हालात की गहन समीक्षा की गई है. माहौल का सामान्य होना बहुत महत्वपूर्ण है. दिल्ली में हिंसा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने 24 घंटे में तीन बैठकें कीं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने प्रभावित इलाके का दौरा किया.

दिल्ली हिंसा की जांच के लिए SIT का गठन.
दिल्ली पुलिस ने सील किया आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन का घर
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने कहा कि अब तक 48 FIR दर्ज हुई है. 20 और एफआईआर दर्ज की जा रही है. 1000 सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है. हालत एकदम सामान्य है और कंट्रोल में है. पहले के मुकाबले PCR काल बहुत कम आ रही है.
मौजपुर में एक घर मे आग लगने की सूचना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन और राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत के अलावा अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में हिंसा प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री और दूसरी दलितों के सामान को पहुंचाने पर चर्चा हुई.
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा के कारण परीक्षा न दे पाने वाले छात्रों के लिए सीबीएसई शहर के अन्य हिस्सों में नए सिरे से परीक्षा आयोजित करेगी. 
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा : अब तक कुल 106 गिरफ्तार
NDTV संवाददाता के अनुसार, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा से जुड़े मामलों में अब तक कुल 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा : अब तक कुल 32 की मौत
NDTV संवाददाता के अनुसार, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान अब तक कुल 32 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली: गुरु तेगबहादुर (GTB) अस्पताल में एक और मौत. अब तक हिंसा में हुए कुल 28 मौतें, जिसमें लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में 2 मौतें शामिल हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: