विज्ञापन

VIDEO: नोएडा में धूलभरी आंधी में ताश के पत्तों की तरह उड़ गई दुकान, सोसाइटियों में टूटे खिड़की-दरवाजे

Noida Dust Storm: दिल्‍ली-एनसीआर में मौसम में आए बदलाव ने भीषण गर्मी से राहत दी तो ने मौसम जरूर सुहाना कर दिया. हालांकि आंधी ने अपना रौद्र रूप दिखाया और एक दुकान को ही अपने साथ उड़ा ले गई.

VIDEO: नोएडा में धूलभरी आंधी में ताश के पत्तों की तरह उड़ गई दुकान, सोसाइटियों में टूटे खिड़की-दरवाजे
नोएडा की जेपी अमन सोसाइटी के पास तेज हवाओं ने सफल के एक स्‍टोर को उड़ा दिया.
नई दिल्‍ली :

Noida Dust Storm: दिल्‍ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बाद शुक्रवार शाम को मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया. हल्‍की बारिश ने जहां पर लोगों को सुकून दिया वहीं पर धूल भरी आंधी का तांडव हर जगह नजर आया. इसके कारण दिन में ही अंधेरा छा गया. आंधी ने इस कदर अपना रौद्र रूप दिखाया कि नोएडा की कई सोसाइटियों में काफी नुकसान हुआ है. कई जगह खिड़की-दरवाजों के कांच टूट गए तो कई जगह सड़कों पर जगह-जगह पेड़ गिरे नजर आए. हालांकि इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जो इस आंधी की भीषणता और इसकी भयावहता को बयां करता है. इस वीडियो में एक दुकान ही ताश के पत्तों की तरह जबरदस्‍त आंधी में उड़ गई.  

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्‍ली-एनसीआर में मौसम में आए बदलाव ने भीषण गर्मी से राहत दी तो ने मौसम जरूर सुहाना कर दिया. हालांकि आंधी ने अपना रौद्र रूप दिखाया. इसके कारण नोएडा के सेक्टर-151 स्थित जेपी अमन सोसाइटी में भारी नुकसान हुआ है. 

हवा में उड़ती दुकान कभी देखी है!

नोएडा की जेपी अमन सोसाइटी के पास तेज हवाओं ने सफल के एक स्‍टोर को उड़ा दिया. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जेपी अमन सोसाइटी के लोगों ने अपने मोबाइल से यह वीडियो रिकॉर्ड किया है.

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सोसायटी के फ्लैट से यह वीडियो बनाया गया है. वीडियो शुरू होता है तो धूल भरी आंधी नजर आती है. ऐसा लगता है कि यह आंधी सब कुछ उड़ा देगी. आंधी के कारण सड़क पर कुछ दूर देखना भी बिलकुल संभव नहीं लगता है. हालांकि जब वीडियो आगे बढ़ता है तो नजर आता है कि तेज आंधी एक स्‍टोर को ताश के पत्तों की तरह उड़ा देती है. 

Latest and Breaking News on NDTV

जेपी अमन सोसाइटी में जमकर तबाही

हल्की बारिश के साथ आई तेज धूल भरी आंधी के कारण नोएडा के सेक्टर-151 स्थित जेपी अमन सोसाइटी में जमकर तबाही मचाई. इसके कारण कई दरवाजे और खिड़कियां टूट गए. कई कार डैमेज हुई और कई घरों की खिड़कियां नीचे गिर गईं. कई लोगों के घर के गेट और खिड़कियां निकल कर नीचे गिर गई तो कई लोगों की एसी यूनिट भी नीचे गिर गई.  

Latest and Breaking News on NDTV

कई जगह गिरे पेड़, बिजली भी हो गई गुल 

वहीं ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके में तूफान से क्षेत्र के कई गांवों और मुख्य सड़कों पर पेड़ गिर गए. सलारपुर, अट्टा गुजरान, कनारसी, जुनेदपुर और बिलासपुर गांव में बिजली के खंभे और पेड़ गिरने की भी सूचना आई है.

इस दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई जगहों की बिजली गुल हो गई. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर गिरे पेड़ों को हटा ट्रैफिक पुलिस यातायात को सामान्य किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com