संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को कहा कि संसद के बजट सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के नेता का मुद्दा नहीं उठाया गया है।
नायडू ने बैठक के बाद मीडिया से कहा, "सर्वदलीय बैठक में किसी ने भी विपक्ष के नेता का मुद्दा नहीं उठाया।"
बजट सत्र की शुरुआत सोमवार को हो गई है। रेल बजट 8 जुलाई और आम बजट 10 जुलाई को पेश किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए तैयार है।
नायडू ने कहा, "हम राष्ट्रीय हित के सभी मुद्दे पर चर्चा करने के इच्छुक हैं।"
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शिरकत की।
नायडू ने यह भी कहा, "इस बात को लेकर हमारा रवैया स्पष्ट है कि संसद में अर्थपूर्ण चर्चा कराई जाए।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं